लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया, बेटे ने कहा- दुआ कीजिए

अंशुमान सिन्हा ने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छठी मईया से प्रार्थना करें. उन्होंने कहा, "मां शारदा सिन्हा की हालत बहुत गंभीर है. आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए दुआ कीजिए."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें एक हफ्ते पहले दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. सोमवार को हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर पर रखा है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने वीडियो जारी करके अपनी मां की हेल्थ का अपडेट दिया है. अंशुमान सिन्हा ने कहा- 'मेरी मां के लिए दुआ कीजिए.'

अंशुमान सिन्हा ने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छठी मईया से प्रार्थना करें. उन्होंने कहा, "मां की हालत बहुत गंभीर है. आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए दुआ कीजिए. उनकी हालत अचानक बिगड़ी है. फिलहाल तबीयत में सुधार का कोई संकेत नहीं दिख रहा है.”

शारदा सिन्हा के पति का हाल ही में ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. इसके बाद से उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी. बीते दिनों उन्हें बोन मैरो कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जिसके बाद उनका इलाज AIIMS के अंकोलॉजी मेडिकल डिपार्टमेंट में चल रहा था. एक हफ्ते पहले उन्हें AIIMS में एडमिट किया गया था. फिलहाल वह डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं. 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को AIIMS जाकर शारदा सिन्हा से मुलाकात की थी. पिछले दिनों अश्विनी चौबे, रामनाथ ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता ने भी लोक गायिका से मुलाकात की थी.

Viral Video: मिलिए बिहार की दूसरी शारदा सिन्हा से, आवाज़ सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे

बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, एम्स में कराया गया भर्ती

शारदा सिन्हा के पारंपरिक गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, यहां जानिए फेमस छठ गीत और उनके मायने

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article