राजस्थान के जालोर जिले में सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूबे, जोरदार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित

राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘बिपरजॉय’ तूफान के कारण बनी परिस्थितियों को लेकर जालौर, सिरोही, बाड़मेर एवं पाली के जिलाधिकारियों से बात की.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

खतरे वाली जगहों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

जयपुर:

राजस्थान में बिपरजॉय तूफ़ान का क़हर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण जालोर जिले के सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं. बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ गया. इससे नहर भी टूट गई. अब सबसे अधिक खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है. अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजॉय के असर से राजस्थान के कुछ हिस्‍सों में भारी से अति भारी बारिश होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.  अजमेर के अस्पताल वार्ड से लेकर ICU तक पानी भर गया. जैसलमेर, बीकानेर समेत राजस्थान के कई ज़िलों में भी भारी बारिश जारी है. बिपरजॉय तूफ़ान के बाद से यहां कुछ जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. खतरे वाली जगहों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

अजमेर के एक अस्पताल पर बारिश में बुरा हाल हो गया. यहां आईसीयू से वार्ड तक हर जगह पानी भरा है. इसके अलावा पाली ज़िले में भी बारिश से बुरा हाल है. साथ ही जैसलमेर, बीकानेर समेत कई ज़िलों में बारिश हो रही है. जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय' की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एसडीआरएफ टीम ने 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘बिपारजॉय' तूफान के कारण बनी परिस्थितियों को लेकर जालौर, सिरोही, बाड़मेर एवं पाली के जिलाधिकारियों से बात की. स्थिति नियंत्रण में हैं एवं लगातार निगरानी की जा रही है.

राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ‘बिपारजॉय' तूफान के मद्देनजर जालोर जिले के भीनमाल कस्बे की बाढ़ग्रस्त ओड बस्ती में फंसे कुल 39 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि बाड़मेर और राजसमंद जिलों में बारिश जनित दो अलग अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. बाड़मेर के सेवडा थानाधिकारी हंसाराम ने बताया कि रविवार सुबह गंगासरा गांव के तालाब में नहाने गये दो चचेरे भाईयों की डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कृपालिसंह और खेत सिंह के रूप में की गई है. दोनों नौ से 11 वर्ष की आयुवर्ग के हैं.

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. राजसमंद पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि बाघोटा गांव में चट्टान के खिसने से प्रेमसिंह राजपूत (45) की मौत हो गई और केलवा थाना क्षेत्र के केलवा गांव में मकान का छज्जा गिरने से लाली बाई (48) की मौत हो गई. राजस्थान के आपदा और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा, “भारी वर्षा के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट भी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हमारी कई टीम अलर्ट पर हैं.” उन्होंने कहा कि पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवड़ में कई बड़े बांधों में पानी बहुत ज्यादा भर गया है.

Advertisement

आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह से शाम तक पाली के ऐरन पुरा रोड में 226 मिलीमीटर (मिमी), सिरोही में 155 मिमी, जालोर में 123 मिमी और जोधपुर शहर में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक जालोर के चितलवाना में 336 मिमी, जसवंतपुरा में 291 मिमी, रानीवाड़ा में 317 मिमी, शिवगंज में 315 मिमी, सुमेरपुर में 270 मिमी, चोहटन में 266 मिमी, धोरीमन्ना में 256 मिमी, रानी में 249 मिमी, रेवधर में 243 मिमी, बाली में 240 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अन्य अनेक स्थानों पर 203 मिमी से लेकर 67 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के चार जिलों में भारी बारिश (200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश) अब तक रिकॉर्ड हुई है. इनमें जालोर, सिरोही, बाड़मेर और पाली जिले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य के अन्य कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश अब तक दर्ज की गई है. फिलहाल भारी बारिश का दौर पाली , राजसमंद, अजमेर, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में जारी है. उन्होंने बताया कि आगामी घंटों में अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Advertisement

शर्मा ने बताया कि आगामी घंटों के दौरान पाली, सिरोही ,राजसमंद और उदयपुर में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, टोंक , बूंदी, जयपुर, नागौर, और जालोर में कहीं-कहीं भारी और बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तर पश्चिमी इलाकों-- हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

ये भी पढ़ें : 8 करोड़ की बड़ी लूट को अंजाम देने वाले पति-पत्नी एक ड्रिंक ब्रेक के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़े