महंगा हो सकता है फ्लाइट का टिकट, तेल कंपनियों ने बढ़ाए विमान ईंधन के दाम

सरकारी तेल कंपनियां - भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) - हर महीने की पहली तारीख को विमान ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अब फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को झटका मिल सकता है. तेल कंपनियों द्वारा विमानन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद हवाई जहाज के टिकट महंगे होने की संभावना है. विमानन टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमत में 1,318 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक महीने पहले इसमें 2,941.5 रुपये या 3.3% की बढ़ोतरी की गई थी. एटीएफ की कीमतें अब दिल्ली में 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 94,551.63 रुपये, मुंबई में 85,861.02 रुपये और चेन्नई में 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर हैं. संशोधित दरें आज से लागू हो गई हैं, जिससे एयरलाइनों को बड़ा झटका लगा है.

कैसे बढ़ता है टिकट का दाम

ईंधन का खर्च एक महत्वपूर्ण घटक है जो उड़ान टिकटों की लागत निर्धारित करता है. वास्तव में, यह श्रम लागत के बाद उड़ानों के संचालन के लिए होने वाली दूसरी सबसे बड़ी लागत है. ईंधन लागत एयरलाइनों के लाभ मार्जिन को कम करती है और टिकट की लागत को बढ़ाती है.

सरकारी तेल कंपनियां - भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) - हर महीने की पहली तारीख को विमान ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं.

तेल कंपनियों ने आखिरी बार एटीएफ की कीमतों में 1 नवंबर को बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 अक्टूबर को 5,883 रुपए प्रति किलोलीटर और 1 सितंबर को 4,495.5 रुपए प्रति किलोलीटर की मासिक कटौती की गई थी.

Advertisement

होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाली कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में भी लगातार पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है. 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 16.5 रुपये बढ़ गई है और दिल्ली में इसकी कीमत 1818.50 रुपये, मुंबई में 1771 रुपये, कोलकाता में 1,927 रुपये और चेन्नई में 1,980 रुपये हो गई है.

Advertisement
अगस्त से अब तक पांच मासिक वृद्धि में कीमतों में 172.5 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद चार दौर की मूल्य कटौती हुई है, इस प्रकार कुल 148 रुपए प्रति सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है.

कॉमर्शियल एलपीजी की दरें अब पिछले एक साल में सबसे अधिक हैं. घरेलू एलपीजी या रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए ₹ 803 पर अपरिवर्तित बनी हुई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: Lawrence Bishnoi का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान