8 जनवरी से ब्रिटेन से शुरू होगी फ्लाइट, यात्रियों को बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री, भरना होगा फॉर्म- SoP जारी

SoP के मुताबिक, एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने वाले यात्रियों को 14 दिन घर में ही रहने की सलाह दी जाएगी (पहले सलाह 7 दिन की थी). ऐसे लोगों का फॉलोअप ज़िले की अथॉरिटी करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत सरकार ने 8 जनवरी से ब्रिटेन से हवाई सेवा की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली:

यूके कोविड स्ट्रेन (UK Covid Strain) के बाद निलंबित की गई ब्रिटेन से हवाई सेवा को 8 जनवरी से फिर से शुरू करने के निर्देश भारत सरकार ने दिए हैं. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SoP) जारी किया है.  8 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू होंगे. इसके तहत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस बात को सख्ती से मॉनिटर करेगा कि कोई भी यात्री किसी तीसरे देश से यूके और फिर इंडिया के लिए यात्रा ना करे. इसका मतलब यूके से भारत आने वाला कोई यात्री किसी तीसरे देश के जरिए नहीं आएगा. निर्देश में कहा गया है कि इससे यह स्पष्ट होगा कि अमुक व्यक्ति यूके से आ रहा है और उसके साथ उसी तरह से ट्रीटमेंट किया जाए. 

SoP के मुताबिक, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पिछले 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा. सभी यात्रियों को www.newdelhiairport.in पर यात्रा करने से 72 घंटे पहले सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा. इसके अलावा SoP के मुताबिक यूके से भारत आने वाले सभी यात्रियों को नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जो पिछले 72 घंटे में करवाई गई हो ,साथ लाना अनिवार्य होगा. यह रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगी.

Covid-19 Strain India: ब्रिटेन से लौटे 20 लोग नए संक्रामक कोविड स्ट्रेन से पॉजिटिव, इन देशों में फैल चुका है नया स्ट्रेन

Advertisement

सभी एयरलाइंस को यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि फ्लाइट बोर्ड करने से पहले यात्री के पास नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट है. सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के जरिए यूके से भारत आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. एयरपोर्ट पर होने वाले RT-PCR टेस्ट का खर्चा भी यात्रियों को ही उठाना होगा. RT-पीसीआर टेस्ट कराने के बाद यात्रियों के आइसोलेशन/वेटिंग के लिए इंतजाम करने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की होगी.

Advertisement

देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के सामने आए 4 और मामले, मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 29

Advertisement

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क फैसिलिटी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. टेस्ट में संक्रमित पाए जाने वाले यात्रियों को आइसोलेट करने के लिए पार्टी द्वारा तैयार स्टेट हेल्थ अथॉरिटी द्वारा तैयार एक अलग आइसोलेशन फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाएगा. अगर यात्री जीनोम सीक्वेंसिंग में यूके का नया स्ट्रेन पाया जाता है तो उन्हें एक अलग आइसोलेशन यूनिट में ही रखा जाएगा और प्रोटोकॉल के तहत ट्रीटमेंट दिया जाएगा.  ऐसे मरीजों का 14 दिन बाद rt-pcr टेस्ट किया जाएगा और अगर वह उस समय पॉजिटिव पाया गया तो फिर जब तक लगातार दो बार आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव नहीं आता तब तक मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?