जम्मू-कश्मीर: एक नाबालिग समेत पांच आतंकी ढेर, माता-पिता ने की थी सरेंडर की अपील, लेकिन...

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, "हम उनके माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर ले आए और उन्होंने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की. ​​वह आत्मसमर्पण करना चाहते थे लेकिन उनके साथी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कश्मीर में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा 12 आतंकवादी मारे गए हैं.
श्रीनगर:

जम्मू -कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों द्वारा आज दो अलग-अलग अभियानों के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए हैं. आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हुए हैं.

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. एक आतंकवादी शनिवार को मारा गया था. दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादीपुरा में अभियान में दो और आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक हाल-फिलहाल में ही आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और सुरक्षाबलों ने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की थी.

J&K में सुरक्षाबलों ने तोड़ी आतंकवाद की कमर, अंसार गजवातुल हिंद के चीफ समेत 7 आतंकी ढेर 

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, "हम उनके माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर ले आए और उन्होंने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की. ​​वह आत्मसमर्पण करना चाहते थे लेकिन उनके साथी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया."

 सुरक्षाबलों ने हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की थी और तलाश अभियान चलाया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस महामारी के चलते 14 दिन के लिए बंद हुए स्कूल

अनंतनाग में एक अन्य ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकवादी शुक्रवार को एक क्षेत्रीय सेना के सैनिक मोहम्मद सलीम की हत्या में शामिल थे. पिछले तीन दिनों में कश्मीर में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा 12 आतंकवादी मारे गए हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Brahmpuri News: दिल्ली के Brahmpuri इलाके में 75 फीसदी हिंदू बेच रहे घर! | News AT 8