गुजरात : बोटाद शहर में झील में डूबने से पांच किशोरों की मौत

पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने कहा, ‘‘मौके पर मौजूद तीन अन्य लड़कों ने दोनों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन सभी डूब गए.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सभी किशोरों की उम्र 13 साल से 17 साल के बीच थी.
बोटाद:

गुजरात के बोटाद शहर में शनिवार को एक झील में तैरने के दौरान एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पांच किशोर डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दो लड़के दोपहर में कृष्णा सागर झील में तैर रहे थे जब वे डूबने लगे. पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने कहा, ‘‘मौके पर मौजूद तीन अन्य लड़कों ने दोनों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई लेकिन सभी डूब गए.''

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की सूचना शाम करीब साढ़े चार बजे मिली. दमकल अधिकारी कुलदीप सिंह डोडिया ने कहा, ‘‘ एक बचाव दल को मौके पर भेजा गया और 45 मिनट के बचाव अभियान के बाद पांच शवों को बाहर निकाला गया.'' पुलिस ने कहा कि सभी किशोरों की उम्र 13 साल से 17 साल के बीच थी और वे एक ही इलाके के निवासी थे.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : अकोला में विवादित पोस्ट से दो गुटों में झड़प, एक की मौत 3 घायल, धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें : "डबल इंजन मायने नहीं रखता, सुशासन की होती है जीत" - CM नवीन पटनायक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड