- पूर्णिया जिले के रजीगंज पंचायत में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की गई है
- घटना रात में हुई, जब ग्रामीण सो रहे थे; आरोप डायन होने का था
- पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जांच जारी है
- पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में 50 से अधिक लोग शामिल थे
बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 48 घंटों में राज्य में कई बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं. अब बिहार के पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई.
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड में रविवार देर रात हुई, जब अधिकांश लोग सो रहे थे. ग्रामीणों को शक था कि बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी डायन है.
मृतकों में बाबू लाल उरांव, पत्नी सीता देवी, मां कातो देवी, बेटा मनजीत कुमार और बहू रानी देवी शामिल हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूर्णिया के सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि सभी पांच मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया गया है . उन्होंने कहा कि घटना गंभीर है और वारदात को अंजाम देने वाले एक भी लोग बख्शे नहीं जाएंगे. शर्मा ने बताया कि देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों को झाड़फूंक और डायन के आरोप में पीट-पीट कर जिंदा जला देने के मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायर और एफएसएल की टीम पहुंच चुकी है.
जानकारी के अनुसार डाइन के आरोप में 5 लोगों को पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. फिर घर को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं, परिवार का एक लड़का डर से अपने ननिहाल चला गया था. उसके साथ भी मारपीट किया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्यारों ने घर में घुसकर पहले महिला की जमकर पिटाई की.
थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि 5 लोगों की हत्या के बाद शव को छिपा दिया गया है. शव की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. एसपी स्वीटी सहरावत घटना स्थल पर कैम्प कर रही हैं.
इस हत्या की घटना को 50 से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. जले हुए शव को गांव के ही जलकुंभी में छुपा दिया गया था. अब पांचों शव को बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि गांव के रामदेव उरांव का बेटा बीमार रहता था. ग्रामीणों को शक था कि सीता देवी डायन है और उसी के कारण वह बीमार रहता है.
पूर्णिया के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या की गई. ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया. घटना रविवार रात की है.”
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि दिल्ली दरबार से बिहार चल रहा है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का फेल है. संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.
'अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया. DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त. परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत. विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत. भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत. अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस.'