केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा से वसूली की मांग करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए पांचो आरोपी

दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से जबरन वसूली की कोशिश के मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को सोमवार को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से जबरन वसूली की कोशिश के मामले में गिरफ्तार पांच लोगों को सोमवार को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों की तीन दिन की हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट उद्भव कुमार जैन के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उन्हें नौ जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों को दो हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन दिया था और कहा था कि उनसे आगे और पूछताछ करने की जरूरत नहीं है.

लखीमपुर में किसानों की हत्या एक साज़िश थी, SIT की कोर्ट से अपील, हत्या का आरोप लगे

अदालत ने दो आरोपियों अमित कुमार मांझी और निशांत सिंह राणा की आवाज के नमूने लेने संबंधी पुलिस की याचिका भी स्वीकार कर ली. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने अदालत के सामने यह दावा किया था कि इन पांचों ने 17 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर के बीच अजय मिश्रा टेनी को कम से कम 30 से 40 बार धमकी भरे कॉल किए और 2 करोड़ रुपए की मांग की. पुलिस इनके एक और फरार साथी की तलाश कर रही है. इनके पास से कॉल के लिए इस्तेमाल की गई डिवाइस भी बरामद कर ली गई है. इन पांच आरोपियों के रोल अलग अलग थे. इनका मास्टरमाइंड कबीर और अमित है जो दिल्ली में एक कॉल सेंटर चलाता था.

इनका एक साथी प्रभात अभी फरार है, जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है. गिरफ्तार अश्वनी IT एक्सपर्ट है, जो गूगल सर्च कर अनयूज की डिटेल्स निकलता और फिर उन्हें VOIP कालिंग के लिए इस्तेमाल करता था और स्काई लाइट नाम की ऐप से नंबर फ़्लैश करता था. कुल कॉल्स का 15% निशांत नाम के आरोपी ने की है और 85% कॉल्स अमित काला नाम के ही दूसरे आरोपी ने की है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत
Topics mentioned in this article