कहीं टूटी छत तो कहीं बिखरे जूते... पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीर आई सामने, देखें

भारत के एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीर आई सामने. इस तस्वीर में पाकिस्तान में मची तबाही का मंजर दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीर आई सामने

नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके से संचालित हो रहे आतंकी संगठनों पर एयरस्ट्राइक की है. भारत के एयरस्ट्राइक में अभी तक 62 आतंकियों के ढेर होने की खबर आ रही है. अब इस एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीरें भी सामने आई है. यह तस्वीर पाकिस्तान के बहावलपुर की है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि भारतीय जेट्स से बरसाए गए बमों ने किस तरह से आतंकी संगठन के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. 

भारत के एयरस्ट्र्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वाटर्स को भी तबाह कर दिया गया है. भारतीय सेना की लश्कर हेडक्वाटर्स पर की गई कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. इन तस्वीरों और वीडियो में ये साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से भारतीय एयरस्ट्राइक से आतंकियों में दहशत है. 

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरस्ट्राइक का पहला वीडियो भी अब सामने आ गया है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर बुधवार तड़के बम बरसाए. इस वीडियो में दिख रहा है कि भारत के इस एक्शन से आतंकी खौफ में दिख रहे हैं. भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के आसमान में आग का बवंडर देखने को मिला. इस एयरस्ट्राइक को देख आतंकी भी मौके से भागते और जान बचाते नजर आए. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में बने कई आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें आतंकी लश्कर ए तैयबा के ठिाकने खास तौर पर शामिल हैं.

Advertisement

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत की एयर स्ट्राइक में में 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी हैंडलर्स भी ढेर कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत की एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के तीन ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है. 

Advertisement

बहावल पुर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ये साफ दिख रहा है कि भारतीय सेना ने किस कदर आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया है. इमारत की अंदर की तस्वीरें साफ तौर पर बता रही हैं कि भारतीय सेना ने इन आतंकी ठिकानों को किस तरह से तबाह किया है. इस एयरस्ट्राइक में अभी तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. 

Advertisement