पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीर आई सामने
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके से संचालित हो रहे आतंकी संगठनों पर एयरस्ट्राइक की है. भारत के एयरस्ट्राइक में अभी तक 62 आतंकियों के ढेर होने की खबर आ रही है. अब इस एयरस्ट्राइक की पहली तस्वीरें भी सामने आई है. यह तस्वीर पाकिस्तान के बहावलपुर की है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि भारतीय जेट्स से बरसाए गए बमों ने किस तरह से आतंकी संगठन के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.
भारत के एयरस्ट्र्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वाटर्स को भी तबाह कर दिया गया है. भारतीय सेना की लश्कर हेडक्वाटर्स पर की गई कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. इन तस्वीरों और वीडियो में ये साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से भारतीय एयरस्ट्राइक से आतंकियों में दहशत है.
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरस्ट्राइक का पहला वीडियो भी अब सामने आ गया है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर बुधवार तड़के बम बरसाए. इस वीडियो में दिख रहा है कि भारत के इस एक्शन से आतंकी खौफ में दिख रहे हैं. भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के आसमान में आग का बवंडर देखने को मिला. इस एयरस्ट्राइक को देख आतंकी भी मौके से भागते और जान बचाते नजर आए.
आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में बने कई आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है उनमें आतंकी लश्कर ए तैयबा के ठिाकने खास तौर पर शामिल हैं.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत की एयर स्ट्राइक में में 62 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी हैंडलर्स भी ढेर कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारत की एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के तीन ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है.
बहावल पुर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ये साफ दिख रहा है कि भारतीय सेना ने किस कदर आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया है. इमारत की अंदर की तस्वीरें साफ तौर पर बता रही हैं कि भारतीय सेना ने इन आतंकी ठिकानों को किस तरह से तबाह किया है. इस एयरस्ट्राइक में अभी तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है.