कांग्रेस की नेशनल एलायंस कमेटी की पहली बैठक हुई, जल्द होगा 'इंडिया' गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला

कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक संयोजक मुकुल वासनिक के निवास पर हुई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुकुल वासनिक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
नई दिल्ली:

इंडिया (INDIA) गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत के लिए बनी कांग्रेस की नेशनल एलायंस कमेटी (National Alliance Committee) की पहली बैठक हुई. यह बैठक संयोजक मुकुल वासनिक के घर पर हुई.

बैठक के बाद मुकुल वासनिक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिन राज्यों में जो प्रमुख घटक दल हैं उनसे भी बातचीत करेंगे और जल्द ही सीट बंटवारे पर फैसला हो जाएगा.  आज की बैठक में मुकुल वासनिक के अलावा अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और मोहन प्रकाश शरीक हुए.

कांग्रेस ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के मकसद से मंगलवार को पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक इस समिति के संयोजक बनाए गए हैं. इस समिति में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी शामिल हैं.

कांग्रेस ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले इस समिति की घोषणा की थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article