दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, बीते 24 घंटे में देशभर में 7 लोगों की गई जान

देश में कोरोना के मामले 2000 के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करके बताएं कि 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक,पंजाब, तमिलनाडु में पिछले चौबीस घंटे में 1-1 मौत कोरोना की वजह से हुई है. जबकि महाराष्ट्र में 2 लोगों की जान गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में 511 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 7 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक मौत राजधानी दिल्ली (Delhi Corona Death) में भी हुई है. हालांकि दिल्ली में इस साल कोरोना से मौत का ये पहला मामला है. दिल्ली में अगर संक्रमण की बात करें तो 56 नए मामले पिछले चौबीस घंटे में दर्ज किए गए. राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 294 एक्टिव केस हैं. वहीं 214 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इस साल दिल्ली में कोरोना से मौत का ये पहला मामला है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना से दिल्ली में एक 60 साल की महिला की जान गई है. 

ये भी पढ़ें-पैर पसार रहा है कोरोना वायरस, लेकिन क्यों नहीं है डरने की बात, एक्सपर्ट से जानें

देश में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले

राज्यकोरोना के एक्टिव मामले
दिल्ली294
केरल 1147
महाराष्ट्र424
गुजरात223
तमिलनाडु148
कर्नाटक148
पश्चिम बंगाल116
राजस्थान 51
उत्तर प्रदेश42
पुडुचेरी35
हरियाणा20
आंध्र प्रदेश16
मध्य प्रदेश 10
छत्तीसगढ़3
गोवा7
तेलंगाना3
उड़ीसा4
पंजाब4
जम्मू-कश्मीर4
मिजोरम 2
अरुणाचल प्रदेश3
असम2
चंडीगढ़3

दिल्ली में कोरोना के मामले

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण के मामलों में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है,  वह डरा देने वाला है.हालांकि एक्स्पर्ट्स का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि चिंता की बात नहीं है. दिल्ली में कोरोना अस्पताल में भर्ती हैं.

AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि करोना का JN.1 वैरिएंट सबसे ज्यादा फैल रहा है, हालांकि डरने की कोई बात नहीं है. इस वैरिएंट में केस बढ़े जरूर हैं, लेकिन खतरा गंभीर नहीं है. इस वैरिएंट में दो बाते हैं, पहली यह कि ये वैरिएंट इम्यून इवेजन कर रहा है. यानि कि इम्यून सिस्टम को इवेट कर संक्रमण फैलाने के चांस इसमें ज्यादा हैं.दूसरा ये कि म्यूटेशन की वजह से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने की संभावना भी इस वायरस में थोड़ी सी ज्यादा है. हालांकि नए वैरिएंट के लक्षण हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ रही है. 

देश में कोरोना के मामले 2000 के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करके बताएं कि 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए.

Advertisement

कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक

दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक,पंजाब, तमिलनाडु में पिछले चौबीस घंटे में 1-1 मौत कोरोना की वजह से हुई है. जबकि महाराष्ट्र में 2 लोगों की जान गई है. मृतकों में पंजाब के व्यक्ति की उम्र 39 साल है .बाकी सब वरिष्ठ नागरिक हैं . गुजरात में हुई मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बाकी अन्य लोगों को कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी भी थी.

Advertisement

4 दिन में कोरोना के 1700 मरीज बढ़े

 देशभर में कोरोना के 26 मई में तक आंकड़े 1010 थे जो 30 मई को बढ़ाकर 2710 हो गए. चार दिन में 1700 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है.  सिक्किम में अब तक कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. जबकि बिहार के कोरोना का डाटा नहीं मिला है
 

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: जंतर मंतर से KD कैंपस के टीचर का बड़ा ऐलान | SSC Student Protest | NDTV India