DTC बस ड्राइवर के साथ पहले की मारपीट, फिर कार में बैठाकर हुए फरार, मामला दर्ज

किसी ने भी बस ड्राइवर की मदद करने की कोशिश नहीं की. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर के बताया कि बस ड्राइवर का किसी ने वैगनआर कार में अपहरण कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा होते हुए नजर आया. जानकारी के मुताबिक इस घटना का वीडियो भी सामने आया है कि कैसे एक डीटीसी ड्राइवर के साथ पहले कुछ लोगों ने मारपीट की और फिर ड्राइवर को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले जाते हुए नजर आए. इस दौरान वहां बस में मौजूद लोग शोर मचाते हुए बस से भागते हुए नजर आए. 

हालांकि, तब भी किसी ने भी बस ड्राइवर की मदद करने की कोशिश नहीं की. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर के बताया कि बस ड्राइवर का किसी ने वैगनआर कार में अपहरण कर लिया. दिनदहाड़े अपहरण की कॉल मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई. लेकिन इसी बीच वैगनआर कार में सवार लोग ड्राइवर को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए.

इसके बाद दिल्ली पुलिस की जान में जान आई. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वैगनआर कार और डीटीसी बस आपस मे टच हो गई थीं. जिसके चलते दोनों पक्षो में झगड़ा हुआ. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: नरसंहार का खूनी मंजर, सच कितना अंदर? | Sambhal News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article