पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा में घर के बाहर फायरिंग, गोल्डी बराड़ पर लगा आरोप

कनाडा में हुई इस फायरिंग को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के बंगले पर हुई फायरिंग का है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा में घर के बाहर फायरिंग हुई है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर हमले का आरोप लगा है. मशहूर सिंगर का घर वैंकूवर के विक्टोरिया आईसलैंड में है. फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं.

फायरिंग करने वाले हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

कनाडा में हुई इस फायरिंग को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के बंगले पर हुई फायरिंग का है.

वहीं इसके अलावा कनाडा में एक और जगह फायरिंग की घटना हुई है. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई रोहित गोदारा गैंग ने ली है.

पोस्ट में लिखा गया है कि एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइसलैंड और वुडब्रिज टारनान्टो है, जिसकी जिम्मेदारी हम (रोहित गोदारा लॉरेंस विश्नोई) लेते हैं.

विक्टोरिया आइसलैंड में एपी ढिल्लों का घर है. पोस्ट में ढिल्लों के सलमान खान के साथ रिश्ते का भी जिक्र है.

इसमें ये कहा गया है, "अंडरवर्ल्ड लाइफ को तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं. अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे."

सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स का पता करने में जुट गई है.

इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी.

कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर अपनी बेबसाइट पर या आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.