मामलू कहासुनी को लेकर CISF जवानों के बीच फायरिंग की एक घटना सामने आ रही है. मामला कोलकात के म्यूजियम का है. इस घटना में अभी तक एक जवान के मौत की सूचना है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साथी जवानों पर फायरिंग करने वाले सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना कोलकाता म्यूजियम के पास में बने बैरेक में हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम 6.30 की है. उन्होंने बताया कि घटना में CISF के एक जवान की मौत हो गई है जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने के बाद हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि, सूत्रों के अनुसार आरोपी जवान ने पुलिस कार पर भी फायरिंग की है. जिसमें ड्राइवर समेत कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि CISF को इस म्यूजियम की सुरक्षा की जिम्मेदारी 2019 में सौंपी गई थी. यह म्यूजियम कोलकाता के बीचों बीच है.