पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में पुरानी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और बदमाश गैंग के नाम की लिखिए पर्ची शोरूम में फेंक कर फरार हो गए. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश हथियार लेकर कार शोरूम में प्रवेश करते हैं. फिर फायरिंग करते हैं. नारायणा में कार शोरूम पर फायरिंग के आरोपियों की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली है. फायरिंग करने वाले तीनों शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 6 मई 2024 को जब तिलक नगर के फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग हुई थी, तब नारायणा के कार शोरूम मालिक को भी हिमांशु भाऊ की तरफ से धमकी दी गई और 5 करोड़ रुपये मांगे गए थे. तब नारायणा के कार शोरूम मालिक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने केस भी दर्ज किया था.