दिल्ली: नारायणा इलाके के कार शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV वीडियो आया सामने

Delhi Car Showroom Firing: दिल्ली के लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और बदमाश गैंग के नाम की लिखिए पर्ची शोरूम में फेंक कर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में पुरानी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और बदमाश गैंग के नाम की लिखिए पर्ची शोरूम में फेंक कर फरार हो गए. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश हथियार लेकर कार शोरूम में प्रवेश करते हैं. फिर फायरिंग करते हैं. नारायणा में कार शोरूम पर फायरिंग के आरोपियों की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली है. फायरिंग करने वाले तीनों शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं, जो हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 6 मई 2024 को जब तिलक नगर के फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग हुई थी, तब नारायणा के कार शोरूम मालिक को भी हिमांशु भाऊ की तरफ से धमकी दी गई और 5 करोड़ रुपये मांगे गए थे. तब नारायणा के कार शोरूम मालिक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने केस भी दर्ज किया था.

Featured Video Of The Day
Food Safety: खाने के तेल का दोबारा इस्तेमाल खतरनाक! | FSSAI | Oil | Top News | Health Update
Topics mentioned in this article