यूट्यूबर एल्विश यादव के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

पुलिस के अनुसार जिस समय एल्विश के घर पर फायरिंग की गई है उस दौरान एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे. फायरिंग के दौरान उनके घर पर उनका केयर टेकर मौजूद था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

एल्विश यादव के घर पर सुबह की गई कई राउंड फायरिंग

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर सुबह पांच से छह बजे के बीच करीब बारह राउंड फायरिंग की गई थी.
  • फायरिंग के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार और केयर टेकर घर पर मौजूद थे.
  • घटना में तीन बदमाश बाइक से आए थे और घर के ग्राउंड व पहले फ्लोर पर फायरिंग की गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है. बदमाशों ने ये फायरिंग एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर की गई.घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि यूट्यूबर के घर पर करीब 12 राउंड की फायरिंग की गई है. घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है. जिस समय एल्विश के घर पर फायरिंग हुई उस दौरान एल्विश घर पर नहीं थे. फायरिंग के दौरान उनके घर पर उनका केयर टेकर और उनके परिवार के कुछ सदस्य थे. इस घटना को लेकर एल्विश यादव या उनके परिवार की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है. 

हिमांशु भाऊ गिरोह ने ली जिम्मेदारी

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है. इसे लेकर गिरोह के सदस्यों की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया गया है. इस पोस्ट में लिखा है, जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न. आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली हैं.वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने चलाई है.इसको आज हमने अपना परिचय दिया है.बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके. और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वार्निंग है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला.उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है.तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो.

आपको बात दें कि एल्विश यादव के घर पर फायरिंग से पहले उनके दोस्त राहुल फाजिलपुरिया पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. हालांकि,गनीमत ये रही कि उस दौरान राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे. मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने अपने ऊपर फायरिंग की घटना के बाद पहली बार चुप्‍पी तोड़ी थी. सुनील सरदानिया के हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद सिंगर राहुल फाजिलपुरिया यानी राहुल यादव ने खुद मीडिया के सामने आए थे.

Advertisement

उन्‍होंने कहा था कि जिन्होंने वो पोस्ट की, उनकी जांच का काम गुरुग्राम पुलिस का है. उन्‍होंने कहा था कि दीपक नांदल के साथ मैंने काम किया है, लेकिन 5 करोड़ रुपए की बात बिलकुल झूठी है. दीपक नांदल से मेरा पैसे का कोई लेना देना नहीं है. पिछले 3 साल से दीपक नांदल के साथ मेरा कोई संपर्क नहीं है. पुलिस जांच करे ही असल में धमकी दीपक ने दी या उसके नाम का किसी और ने इस्तेमाल किया था.

Topics mentioned in this article