पटरी पर खड़े डीजल के चार टैंकरों में ऐसी खौफनाक आग कि कांप गया हर कोई, चेन्नै में हुआ क्या, देखिए

मालगाड़ी के टैंकर में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव दल ने आग बुझाने का काम शुरू किया और कुछ देर में इस आग पर काबू भी पा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मालगाड़ी में लगी भीषण आग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर डीजल ले जा रही मालगाड़ी के एक टैंकर में आग लगने की घटना सामने आई है.
  • आग ने तेजी से तीन और टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बड़ी लपटें और धुआं फैल गया.
  • सोशल मीडिया पर आग लगने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आग की तीव्रता और धुएं का गुबार दिख रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नै:

खौफनाक नजारा. धू-धू कर जलते डीजल के वैगन. आसमान में धुएं का गुबार. यह नजारा तमिलनाडु में चेन्नै के नजदीक तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास का है. अचानक डीजल ले जा रहे एक मालगाड़ी के चार वैगनों में आग लग गई.

देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की कि आसमान धुएं से काला हो गया. चारों टैंकर में डीजल काफी देर तक जलता रहा. हालांकि काफी मशक्कत के बाद बचाव दलों ने आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है.

जानकारी के मुताबिक शहर से दूर यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

जानकारी के मुताबिक यह मालगाड़ी मनाली से तिरुपति इलाके की ओर जा रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'रेस्क्यू टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है.' इस हादसे से चेन्नै से और चेन्नै की ओर जाने वाले रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है.

आखिर हुआ क्या?

घटना तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुई. आग पहले मालगाड़ी के एक टैंकर में लगी. देखते ही देखते तीन अन्य टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. डीजल के टैंकर में लगी आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इन टैंकर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं. चारों तरफ धुएं के गुबार छाए हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Pollution के मुद्दे पर Nagina MP Chandrashekhar Azad ने संसद में किया प्रदर्शन | Parliament Session
Topics mentioned in this article