दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

आग की घटना पर एम्स की तरफ से बयान जारी किया गया है. एम्स दिल्ली के जेपीएनएटीसी में कोई आग नहीं लगी है. जेपीएनएटीसी परिसर में स्थित एनडीएमसी ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना हुई है. अब आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली एम्स ट्रामा सेंटर में लगी आग, बुझाने में जुटे लोग.
नई दिल्ली:

दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर के पास एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना हुई है. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. तुरंत प्रशासन की ओर से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही इस घटना से कोई काम प्रभावित नहीं हुआ है.

स्थानीय लोगों से मिली  जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर परिसर में इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में आग लगी. एक विस्फोट के बाद यहां आग लगी. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति मची. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

आग की घटना पर एम्स की तरफ से बयान जारी किया गया है. एम्स दिल्ली के जेपीएनएटीसी में कोई आग नहीं लगी है. जेपीएनएटीसी परिसर में स्थित एनडीएमसी ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना हुई है. अब आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कोई भौतिक नुकसान नहीं हुआ और संस्थान के संचालन में कोई व्यवधान नहीं आया. सभी कार्य सामान्य रूप से चल रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka