देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुंबई दफ्तर में भी आग लगने की खबर है. आग से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. LIC का ये दफ्तर सांताक्रूज इलाके के विले पार्ले वेस्ट में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थित है और नानावती अस्पताल से सामने है. आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की आठ गाड़ियों को तैनात किया गया है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.
ये आग दफ्तर की दूसरी मंजिल पर लगी, जहां सैलरी सेविंग स्कीम का दफ्तर है. आग से कई कम्प्यूटर और फर्नीचर को नुकसान पहुंचने की सूचना है.
मुंबई फायर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आग जमीन की दूसरी मंजिल और ऊपरी दो मंजिला एलआईसी कार्यालय भवन में 'वेतन बचत योजना' खंड में बिजली के तारों, स्थापना, कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी के फर्नीचर इत्यादि तक ही सीमित थी,"
उन्होंने बताया कि आग दूसरी मंजिल तक ही सीमित है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.