मुंबई में LIC के दफ्तर में भी आग, आग बुझाने में जुटे आठ फायरब्रिगेड

LIC का ये दफ्तर विले पार्ले वेस्ट में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थित है और नानावती अस्पताल से सामने है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग दफ्तर की दूसरी मंजिल पर लगी, जहां सैलरी सेविंग स्कीम का दफ्तर है.
मुंबई:

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुंबई दफ्तर में भी आग लगने की खबर है. आग से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. LIC का ये दफ्तर सांताक्रूज इलाके के विले पार्ले वेस्ट में स्वामी विवेकानंद मार्ग पर स्थित है और नानावती अस्पताल से सामने है. आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की आठ गाड़ियों को तैनात किया गया है. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.

ये आग दफ्तर की दूसरी मंजिल पर लगी, जहां सैलरी सेविंग  स्कीम का दफ्तर है. आग से कई कम्प्यूटर और फर्नीचर को नुकसान पहुंचने की सूचना है. 

मुंबई फायर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आग जमीन की दूसरी मंजिल और ऊपरी दो मंजिला एलआईसी कार्यालय भवन में 'वेतन बचत योजना' खंड में बिजली के तारों, स्थापना, कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी के फर्नीचर इत्यादि तक ही सीमित थी,"

LIC IPO पर रिटेल निवेशकों ने दिखाया ज्यादा जोश, 6.9 करोड़ शेयरों के लिए मिलीं 7.2 करोड़ से अधिक बोलियां

उन्होंने बताया कि आग दूसरी मंजिल तक ही सीमित है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan War | Pahalgam Terror Attack | Delhi Rain | ISI | Pakistan Army | NDTV