बिहार के भेलवा स्टेशन के नजदीक एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई.
नई दिल्ली:
बिहार (Bihar) में भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. यह ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. यह घटना सुबह 5.25 बजे हुई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग इंजन के अलावा ट्रेन के शेष हिस्से में नहीं फैली. ट्रेन में लगी आग बुझाने का काम जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीपीसी (डीजल ईएमयू ड्राइविंग पावर कार) के पिछले हिस्से में से धुआं निकलता दिखाई दिया. तब ट्रेन भेलवा स्टेशन पहुंचने वाली थी. धुआं और आग दिखाई देने पर ट्रेन भेलवा स्टेशन से पहले ही सिग्नल पर रुक गई.
यह घटना होने पर ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री उससे उतर गए. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कोई हताहत नहीं हुआ.
Featured Video Of The Day
Women Safety: देश की आधी आबादी खतरे में! महिलाएं आखिर कब होंगी सुरक्षित? | Khabron Ki Khabar














