पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में पूरी रात धधकती रही आग, 50 दुकानें खाक, 12 घंटे बाद पाया काबू

बीती रात से 40 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. 150 से ज्यादा दमकल कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आग की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.

नई दिल्ली:

दिल्ली के चांदनी चौक के भगीरथ प्लेस इलाके में बीती रात करीब 9:20 बजे आग लगी थी. आग को अब काबू किया जा चुका है. आग में 50 से ज्यादा दुकानें खाक हो चुकी हैं.  करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. अभी भी दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर हैं.  

इससे पहले प्रशासन ने बताया था कि आग पर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. गलियां संकरी होने की वजह से दमकल विभाग को आग पर काबू पाने मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

बीती रात आग लगने की सूचना पर 40 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं. 150 से ज्यादा दमकल कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए थे.

आग की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. मार्केट में बहुत भीड़ रहती है और यहां की गलियां बहुत संकरी हैं. 

आग लगने से कई इमारतों के हिस्से लगातार टूटकर गिर रहे हैं. इलाके में जिस जगह आग लगी है, वहां न सिर्फ दुकानें हैं, बल्कि गोदाम भी हैं. इन गोदामों में बड़ी मात्रा में बिजली का सामान रहता है.

आग में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

Topics mentioned in this article