पुणे के मंडई मेट्रो स्टेशन में आग लगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रात को करीब 12 बजे मंडई मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर फोम सामग्री में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पांच मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों ने नॉन ब्रीथिंग फायर एक्सटिंग्विशर से पानी की बौछार कर आग बुझाई.
सूत्रों की मानें तो इस हादसे में जानमाल को कोई हानि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग के काम के दौरान आग लगी थी. केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि घटना के बाद भी मेट्रो यात्रा सुचारू रहेगी.
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?