लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, कई वार्डों में भरा धुंआ, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Fire in Lucknow Hospital: लखनऊ के हॉस्पिटल में आग लगने की खबर सामने आई है. इससे अफरातफरी मच गई है. लोग मरीजों को गोद में उठा कर भागते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में लगी आग, बुझाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी.

Fire in Lucknow Hospital: इस वक्त की लखनऊ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में आग लग गई है. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग मरीजों को अपनी गोद लेकर भागते नजर आए. इस दौरान चीख-चिल्लाहट भी होने लगी. डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ भी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे नजर आए. हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग से अफ़रातफ़री मच गई. आग लगने की वजह से मरीजों को वॉर्ड से बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने की वजह संभवतः शार्ट सर्किट है. अभी किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

तस्वीरों में देखें लोकबंधु हॉस्पिटल में लगी आग के बाद मची अफरा-तफरी 

आग लगने के बाद मरीज को गोद में लेकर भागते दिखे परिजन.

डिप्टी सीएम बोले- 200 मरीजों को किया गया शिफ्ट

लोकबंधु हॉस्पिटल में लगी आग पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "भूतल पर धुंआ देखा गया. अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया. करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है. गंभीर मरीजों को केजीएमयू भेजा गया है. कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है. अभी चिंता की कोई बात नहीं है.

डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि अग्निशमन कर्मचारी इमारत के अंदर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी मरीज सुरक्षित हैं. 2-3 मरीज जो गंभीर थे, उन्हें केजीएमयू के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है." 

Advertisement

मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे डॉक्टर व अन्य नर्सिंग स्टाफ.

पुलिस कमिश्नर ने बताया- अब कैसे है हालात

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, "हमें लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पहुंच गई हैं. सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है."

Advertisement

मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर भागते परिजन, दूसरी ओर आग बुझाने जाते दमकल कर्मी.

दमकल के अधिकारियों के मुताबिक़ सभी मरीज़ों को समय से बाहर निकाल लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है और ना ही कोई घायल है. अस्पताल की गैलरी में आग की वजह से धुआं फेल गया, जिससे अफ़रातफ़री ज़्यादा मच गई.

सीएम योगी ने फोन पर ली हादसे की जानकारी 

Advertisement

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने फ़ोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड टीम मौके पर। गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा. कोई जान-माल का खतरा नहीं है. 

Advertisement

अधिकारी बोले- आग पर पाया काबू, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

लोकबंधु आग प्रकरण में DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने दी जानकारी. आज रात लगभग 10 बजे हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल दमकल कर्मी, सिविल पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.