दिल्ली : गांधी नगर मार्केट अग्निकांड, इमारत की दूसरी मंज़िल पर मिला जला हुआ शव

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फायर एंड फॉरेसिक व क्राइम टीम के निरीक्षण के बाद सही कारण पता चल सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जय अम्बे कपड़ों की दुकान में आग लगी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के गांधी नगर में बुधवार की शाम को कुछ दुकानों में आग लग गई थी. वहीं आज इमारत की दूसरी मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला है. 32 साल का आफताब जय अम्बे कपड़े की दुकान पर पिछले 12 साल से काम कर रहा है. उसने बताया कि शाम करीब 5 बजे दुकान बंद करने के बाद वह 4 अन्य कर्मचारियों के साथ बात करते-करते मेन रोड के पास चले गया था. 5 से 7 मिनट के बाद दुकान से धुआं निकलते देखा. उसने तुरंत अपने मालिक को फोन किया. उसने महसूस किया कि उसका 19 साल का भाई शहनवाज अंदर फंसा हुआ है. ताले तोड़ने का प्रयास किया और अपने भाई को ऊपर जाने के लिए कहा. हालांकि जब तक उन्होंने ताला तोड़ा तब तक आग फैल चुकी थी और उसके भाई का पता नहीं चल पाया.

वहीं आज सुबह, फायर सर्विस टीम को इमारत की दूसरी मंजिल में एक जली हुई लाश मिली. एफएसएल टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- Video: केबीसी 14 के सेट पर अभिषेक बच्चन ने किया कुछ ऐसा, बिग बी की आंखों में आ गए आसूं

Advertisement

गौरतलब है कि दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी और किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया था. दमकल विभाग को गांधी नगर की नेहरू गली में आग लगने की घटना के संबंध में शाम 5.37 बजे सूचना मिली थी. जय अम्बे कपड़ों की दुकान में आग लगी थी. सिंथेटिक कपड़ों के भंडारण के कारण आग आसपास की अन्य दुकानों में भी फैल गई.

Advertisement

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फायर एंड फॉरेसिक व क्राइम टीम के निरीक्षण के बाद सही कारण पता चल सकेगा.

Advertisement

VIDEO: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई सोनिया गांधी

Featured Video Of The Day
Maharashtra में Devendra Fadnavis को तीसरी बार राज्य की कमान मिली लेकिन Eknath Shinde का क्या होगा
Topics mentioned in this article