आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की गई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Polls) के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कई आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट को लेकर ही बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं और इसी के चलते पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
AAP के सोशल मीडिया पोस्ट पर शिकायत दर्ज
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट शेयर किए हुए हैं. इनमें से कुछ पोस्ट उन्होंने बीजेपी को लेकर भी किए हैं और इन्हीं पोस्ट को लेकर एफआईआर की गई है. आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. यहां आपको ये भी बता दें कि आज ही आतिशी ने कालका जी सीट से अपना नामांकन भी दाखिल किया है. वह चुनावों में कालकाजी सीट से खड़ी हो रही हैं.
AAP का एक्स पेज देखने वाले से होगी पूछताछ
फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. आप में जो भी एक्स अकाउंट देखता है, अब उससे इस मामले में पूछताछ होगी. अब ये पूछताछ होगी कि ये जो सारे वीडियो या पोस्ट डाले गए हैं, किसके कहने पर डाले गए हैं. आप के सोशल मीडिया पेज से कुछ पोस्ट हुए थे. जिनमें गृह मंत्री शाह और पीएम मोदी की फोटो यूज की गई थी. ये सारे फोटोज और वीडियो एआई से बनाए गए थे, जिनमें कुछ बातें लिखी हुई थी.
इस पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. इसके पहले दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ भी आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. ऐसे में आप की मुसीबत बढ़ना तय है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में भारती जनता पार्टी के कुछ नेता गए थे. उनकी तरफ से ये शिकायत दर्ज कराई गई, उसी के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है.