आम आदमी पार्टी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज, कई आपत्तिजनक ट्वीट का मामला

आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं और इसी के चलते पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘एआई-जनरेटेड' फोटो और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दर्ज की गई एफआईआर

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डाले जाने के बारे में शिकायत मिली थी. ‘आप' ने कथित वीडियो 10 जनवरी और 13 जनवरी को पोस्ट किए थे.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए हैं वीडियो

एक अधिकारी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की डीपफेक तकनीक से बनाए गए वीडियो में से एक में 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्म का एक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें खलनायकों के चेहरे भाजपा नेताओं के चेहरे से बदल दिए गए हैं और ऑडियो को दिल्ली चुनाव पर बातचीत में बदल दिया गया है.

शिकायत का विश्लेषण करने के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी

अधिकारी ने बताया कि शिकायत का विश्लेषण करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख यह भाजपा की "मानक संचालन प्रक्रिया" बन गई है.

आप ने कहा सीएम आतिशी को निशाना बनाया जा रहा 

‘आप' के एक बयान में आरोप लगाया गया है कि लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं और भाजपा का अगला कदम राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गिरफ्तारी करके और छापेमारी करके मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया को निशाना बनाना है.

पार्टी ने लगाया ये आरोप

पार्टी ने आरोप लगाया गया है, ‘‘भाजपा के उन नेताओं के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी जो मतदाता सूचियों में हेराफेरी करने - फर्जी मतदाता जोड़ने और वास्तविक मतदाताओं को हटाने जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं - या जो पैसे और उपहार देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं." (इनपुट एजेंसी से)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: कई घंटे बाद भी सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, कहां आ रही दिक्कत?
Topics mentioned in this article