'जाट' में ईसाइयों की भावनाएं आहत करने के आरोप में सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

शिकायत के बाद फिल्म निर्माताओं ने माफी मांगी और कहा कि उस दृश्य को फिल्म में से हटा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह शिकायत विकलव गोल्ड नाम के, ईसाई समुदाय के एक नेता ने दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई 'जाट' फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

‘जाट' फिल्म के एक दृश्य को लेकर अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.  पुलिस के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के एक दृश्य से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

शिकायत के बाद फिल्म निर्माताओं ने माफी मांगी और कहा कि उस दृश्य को फिल्म में से हटा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह शिकायत विकलव गोल्ड नाम के, ईसाई समुदाय के एक नेता ने दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई 'जाट' फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान करते हैं.

शिकायत में यह भी सवाल उठाया गया कि फिल्म को गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) के आसपास क्यों रिलीज किया गया. फिल्म निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘फिल्म के एक विशेष दृश्य को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई. इस दृश्य को तत्काल प्रभाव से फिल्म से हटा दिया गया है.''

बयान में कहा गया, ‘‘हमारा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमें इस पर गहरा खेद है और हमने फिल्म से इस दृश्य को हटाने का त्वरित कदम उठाया है. हम उन सभी लोगों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है.''

जालंधर कैंट थाने के प्रभारी (एसएचओ) संजीव कुमार ने कहा कि अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद और निर्माता नवीन को मामले में नामजद किया गया है. एसएचओ ने कहा, ‘‘प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत दर्ज की गई है.''
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand, Himachal और Jammu Kashmir में बादल फटने की घटनाएं क्यों बार-बार हो रही है?
Topics mentioned in this article