वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में पेश किए गए बजट को लेकर एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बजट की तमाम बातों को विस्तार से समझाया. महानगरों के अलावा देश के 14 शहरों के विकास की योजनाओं को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक उसी पुराने पैटर्न पर लंबे समय से काम हो रहा था, अब हम नई तकनीक और प्लान के साथ शहरों को डेवलप करेंगे.
उन्होंने कहा कि नए शहरों के लिए ये बेहतर होगा कि हम ज्यादा ऊंचाई वाले इमारत बनाएं, ताकि ओपन स्पेस ज्यादा हों, नेचुरल रिसोर्सेस का इस्तेमाल कर सकें, शहर को ऐसे प्लान करें कि नेचुरल ड्रेनेज मेंटेन हो और वक्त के साथ शहर को बढ़ाया जा सके.
शहर के वेस्ट का भी हो सके बेहतर तरीके से इस्तेमाल- वित्त मंत्री
उन्होंने कहा कि हमने बजट में इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन मैं बताना चाहूंगी की इसके साथ ही वेस्ट को बेहतर तरीके से कैसे मैनेज कैसे करें, जैसे शहर का इस्तेमाल किया हुआ पानी बाहरी और आसपास के इलाकों में खेती के लिए भी इस्तेमाल हो सके, क्योंकि कई बार बारिश काफी देर से होती है और ऐसे समय में खेती के लिए पानी उपलब्ध करना मुश्किल हो जाता है, उस वक्त ये काम आएगा.