वित्त मंत्री सीतारमण ने जी20 की कामयाबी और भारत की अर्थव्यवस्था पर खुलकर बात की.
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 शिखर सम्मेलन की कामयाबी और भारत की अर्थव्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर एनडीटीवी से खास बातचीत में खुलकर अपनी बात रखी.
भारत की अर्थव्यवस्था और जी20 की कामयाबी पर वित्त मंत्री की 10 बड़ी बातें
										- जी20 में भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की. यूक्रेन और रूस मुद्दे पर भी जी20 के सभी देशों के बीच साझा सहमति बनी.
 - 22 देश भारत से रुपये में व्यापार करने के लिए तैयार हैं. जी20 के सदस्य देशों ने भारत पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी का ग्लोबल साउथ की आवाज पर जोर है.
 - G20 ने क्रिप्टो एसेट्स, ग्लोबल डेब्ट, ब्रेटन वुड्स इंस्टीट्यूशन- इंटरनेशनल मॉनेटरी फोरम और वर्ल्ड बैंक में सुधार की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर सामूहिक चर्चा की गई.
 - भारत विकास की जरूरत को समझता है. जी20 के लिए कई शहरों में बैठकें की गईं. सभी देशों ने भारत की विविधता और संस्कृति देखी.
 - जी20 शिखर सम्मेलन से दुनियाभर में भारत की नई छवि बनी है. इस दौरान भारत की शानदार संस्कृति पूरी दुनिया ने देखी.
 - भारत की डिजिटल क्षेत्र में नई पहचान बनी है. MSME के लिए डिजिटल तकनीक फायदेमंद साबित हो रही है.
 - मोदी सरकार की योजनाओं से सबको फायदा हुआ है. उज्ज्वला समेत किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया गया है.
 - विपक्ष सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है. ये सिर्फ विपक्ष का सनातन विरोध नहीं है बल्कि इनका लक्ष्य हिंदुओं का विरोध करना है.
 - विपक्ष धर्मनिरपेक्षता के नाम पर घड़ियालू आंसू बहा रहा है. कांग्रेस देश को तोड़ने वालों के साथ खडी है. पूरा विपक्ष देश तोड़ने वाले गुट का हिस्सा है.
 - हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. मिशन चंद्रयान में महिलाओं की भागीदारी सभी के लिए एक प्रेरणा है. 
 
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    













