जगुआर क्रैश: हंसते हुए बना रहा था वीडियो, मलबे का खौफनाक मंजर देख उड़ गए होश

ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान के रतनगढ़ में वायुसेना का जगुआर ट्विन-सीटर लड़ाकू विमान ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया.
  • विमान क्रैश होने के बाद खेतों में आग लग गई, हादसे का मंजर इतना खौफनाक था कि लोग दहल गए.
  • इस हादसे में पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई, जिनके क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से मिले हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

राजस्थान के रतनगढ़ में वायुसेना के विमान हादसे का मंजर इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा, उसके रौंगटे खड़े हो गए. इसका एक वीडियो भी वायरल है. दरअसल जगुआर क्रैश होने के बाद मलबे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. उन्हीं में से एक शख्स हंसते हुए वीडियो बनाता जा रहा था, लेकिन जैसे ही वो विमान के मलबे के पास पहुंचा, वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. 

राजस्थान के रतनगढ़ में राजलदेसर के पास वायुसेना का जगुआर फाइटर विमान क्रैश हुआ. क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है.

क्रैश साइट पर जेट का मलबा बिखरा हुआ मिला है जिसमें आग लगी हुई है. जैसे ही फाइट जेट के क्रैश की खबर फैली, वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

गांव वालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया.

कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है, ताकि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की जा सके.

Advertisement
  

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक़ क्रैश हुआ विमान जगुआर ट्विन-सीटर लड़ाकू विमान बताया जा रहा है जो ट्रेनिंग मिशन पर था. घटनास्थल से पायलट सहित दो शव बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का रेट कार्ड | NDTV India