राजस्थान के रतनगढ़ में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, राजलदेसर के पास हुआ हादसा, दोनों पायलटों की मौत

भारतीय वायुसेना इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान के रतनगढ़ के पास राजलदेसर क्षेत्र में एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है, जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया है.
  • क्रैश की घटना के बाद आसमान में तेज आवाज के साथ खेतों में आग और धुआं उठता देखा गया, जिसे ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया.
  • पुलिस और प्रशासन की टीमों के साथ कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
जयपुर:

राजस्थान के रतनगढ़ में फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है.  फाइटर प्लेन राजलदेसर के पास क्रैश हुआ. इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई हैं. ग्रामीणों की सूचना के अनुसार, आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया कि का एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों का निधन हो गया है. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भारतीय वायुसेना इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.

राजस्थान में वायुसेना के कई अड्डे हैं, जिनमें एक जोधपुर और दूसरा बीकानेर में है. अप्रैल में गुजरात के जामनगर के पास वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना

क्रैश साइट पर जेट का मलबा बिखरा हुआ था, जिसमें आग लगी हुई थी. जैसे ही फाइट जेट के क्रैश की खबर फैली, वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गांववालों ने बताया कि विमान क्रैश के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों ने अपनी ओर से बुझाने का प्रयास किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में फाइटर प्लेन क्रैश के बाद की पहली तस्वीरें | Fighter Jet Crash