राजस्थान के रतनगढ़ के पास राजलदेसर क्षेत्र में एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है, जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया है. क्रैश की घटना के बाद आसमान में तेज आवाज के साथ खेतों में आग और धुआं उठता देखा गया, जिसे ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया. पुलिस और प्रशासन की टीमों के साथ कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.