सामान रखने को लेकर वंदे भारत ट्रेन के भीतर दो यात्रियों के बीच हुई लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को 98 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वंदे भारत हो या बैलगाड़ी, हम भारतीय हर जगह लड़ते हैं. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- छोटी-छोटी बातों पर लोग लड़ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है.

भारत में वंदे भारत ट्रेन काफी लोकप्रिय है. 4 साल पहले इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी. इस ट्रेन में काफी सुविधाएं मौजूद हैं. इस वजह से लोग इस ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. आए दिन कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्रेन की फोटो और वीडियो भी बनाते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो यात्री सामान रखने के लिए यात्रा के दौरान आपस में लड़ रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को घर का कलेश नाम के यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सामान रखने के लिए दो यात्री ट्रेन के अंदर बहसबाजी कर रहे हैं.  हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो में समय और दिन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

देखें वीडियो

इस वीडियो को 98 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वंदे भारत हो या बैलगाड़ी, हम भारतीय हर जगह लड़ते हैं. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- छोटी-छोटी बातों पर लोग लड़ जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से