राफेल विमानों की पांचवी खेप भारत पहुंच गई.
नई दिल्ली:
वायुसेना (Air Force) ने बुधवार को कहा कि राफेल विमान (Rafale Aircraft) की पांचवीं खेप फ्रांस से लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गई है. वायुसेना ने भारत पहुंचे विमानों की संख्या नहीं बताई है लेकिन इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा है कि नई खेप में चार विमान भारत आए हैं.
वायुसेना ने कहा कि फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया है.
वायुसेना ने ट्वीट किया, ''फ्रांस के मैरीनेक हवाई अड्डे से सीधी उड़ान भरने के बाद राफेल विमानों की पांचवीं खेप 21 अप्रैल को भारत पहुंच गई है. इन लड़ाकू विमानों ने लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय की. फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेनाओं ने यात्रा के दौरान विमानों को ईंधन मुहैया कराया. सहयोग देने के लिये दोनों वायु सेनाओं को धन्यवाद. ''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |