अजमेर के उर्स में खादिम और जायरीन के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में देर रात मारपीट और हंगामा के बाद भगदड़ मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अजमेर:

राजस्थान के अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स के दौरान बीती रात हंगामा और मारपीट हुई. ये भिड़ंत खादिम और जायरीन में हुई और इस झगड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि जायरीन ने विवादित नारे लगाए, जिससे विवाद बढ़ गया और देखते-देखते कुछ खादिम गुस्से में आ गए.

जानकारी के अनुसार बरेलवी समाज के कुछ लोगों ने अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर नारेबाजी की. इसके बाद दरगाह के खादिम भड़क गए और वो नारेबाजी कर रहे लोगों से भिड़ गए. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस के दखल से मामला शांत हो गया. इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं करवाई गई है.

दरगाह के खादिम (संरक्षक और सेवक) दूसरे संप्रदाय के नारों से नाराज थे, जिसके कारण दोनों समूहों के बीच झड़प हुई. इस घटना के वीडियो क्लिप में लोगों के दो बड़े समूह मारपीट करते दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : चीन पर केंद्र की रणनीति को लेकर कांग्रेस हमलावर, जयराम रमेश बोले- 'अपनाई जा रही है DDLJ नीति'
 श्रीनगर में बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए राहुल और प्रियंका गांधी, देखें तस्वीरें

Featured Video Of The Day
Jhandewalan Extension में Building में लगी भीषण आग, Ground Report से समझें ताजा हालात
Topics mentioned in this article