महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...आजादी के बाद पहला ऐसा मौका

देश की पहली राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल थीं, लेकिन उनके पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ पुरुष वित्‍त मंत्री रहे और उन्‍होंने ही बजट पेश किया.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निर्मला सीतारमण से पहले तक किसी भी महिला को वित्त मंत्री के रूप में स्वंत्रत रूप से पद नहीं मिला

नई दिल्‍ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात करने के लिए निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. ये एक ऐतिहासिक मौका है. यह पहला मौका है, जब देश की राष्‍ट्रपति और वित्‍त मंत्री महिला हैं. महिला सशक्‍तीकरण की ओर यह बड़ा कदम है. वैसे बता दें कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होने का गौरव भी  निर्मला सीतारमण के नाम है. 

तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद के साथ-साथ वित्त मंत्री का कार्यभार 16 जुलाई 1969 से 27 जून 1970 तक संभाला था. हालांकि, इंदिरा गांधी के अलावा निर्मला सीतारमण से पहले तक किसी भी महिला को वित्त मंत्री के रूप में स्वंत्रत रूप से पद नहीं मिला था. निर्मला सीतारमण का यह 5वां बजट है.

1947 से लेकर आज तक यह पहला मौका है कि बजट को महिला वित्तमंत्री ने ही तैयार किया है और महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ही बजट को मंजूरी भी दी है. यानि राष्ट्रपति और वित्तमंत्री दोनों ही महिला हैं.

देश की पहली राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल थीं, लेकिन उनके पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ पुरुष वित्‍त मंत्री रहे और उन्‍होंने ही बजट पेश किया.  

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat