दिल्ली में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में देखने को मिली. यहां कुछ बदमाशों ने एक शख्स से लूटपाट करने के दौरान उसपर चाकू से एक के बाद एक 23 बार वार किए. इस हमले में पीड़ित शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में की है. खास बात ये है कि यह हमला जिस जगह हुआ वह डीसीपी पुलिस के कार्यालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है नरेंद्र एक निजी कंपनी के लिए काम करता था. जांच में पता चला है कि शुक्रवार की रात वह अपने एक दोस्त के साथ पार्क में शराब पी रहा था. इसी दौरान वहां चार बदमाश आए और उससे लूटपाट करने लगे. जब बदमाश लूटपाट कर पाने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने नरेंद्र पर चाकू से हमला बोल दिया. बदमाश नरेंद्र की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल फोन और बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.