"4 साल पहले लापता भारतीय छात्रा के बारे में सूचना देने वाले को इनाम में मिलेंगे 10,000 US डॉलर": FBI का ऐलान

एफबीआई ने कहा कि अगर किसी को भी भगत, उनके ठिकाने या उनके लापता होने के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे एफबीआई नेवार्क या जर्सी सिटी पुलिस विभाग को फोन कर इसकी सूचना दें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लापता मयूशी भगत के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देगा FBI
नई दिल्ली:

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने चार साल पहले न्यूजर्सी से लापता हुई भारत की 29 वर्षीय छात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. मयूशी भगत (Missing Mayushi Bhagat) को आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को जर्सी सिटी में अपने अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा गया था. मयूशी के परिवार ने एक मई, 2019 को पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी थी.

मयूशी का पता बताने वाले को मिलेंगे 10,000 अमेरिकी डॉलर

एफबीआई नेवार्क फील्ड कार्यालय और जर्सी सिटी पुलिस विभाग भगत के लापता होने की गुत्थी सुलझाने में जनता की मदद मांग रहे हैं. एफबीआई मयूशी का पता या बरामदगी के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर तक का इनाम देगी. पिछले साल जुलाई में एफबीआई ने भगत को ‘‘लापता व्यक्तियों'' की सूची में शामिल किया था और जनता से उनके बारे में जानकारी के लिए सहायता मांगी थी.

एफबीआई ने किया इनाम का ऐलान

जुलाई 1994 में भारत में जन्मी भगत छात्र वीजा पर अमेरिका में रह रही थी और न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ रही थी. यहां एफबीआई के एक बयान के अनुसार मयूशी अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा में पारंगत है और जांच अधिकारियों का कहना है कि न्यूजर्सी के साउथ प्लेनफील्ड में उसके दोस्त रहते हैं. एफबीआई ने कहा कि अगर किसी को भी भगत, उनके ठिकाने या उनके लापता होने के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे एफबीआई नेवार्क या जर्सी सिटी पुलिस विभाग को फोन कर इसकी सूचना दें.

साल 2019 से लापता हैं मयूशी भगत

पिछले सप्ताह जारी बयान में कहा गया, "मयूशी का पता या बरामदगी के बारे में जानकारी देने पर सूचना देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर तक का इनाम मिल सकता है." एफबीआई ने भगत के ‘गुमशुदा व्यक्ति' पोस्टर को अपनी वेबसाइट के "मोस्ट वांटेड" पृष्ठ पर "अपहरण/लापता व्यक्तियों" की सूची के तहत रखा है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री
Topics mentioned in this article