हैदराबाद में 3 साल की मासूम को पिता ने पीट-पीटकर मार डाला: पुलिस

वॉशरूम से बाहर नहीं आने पर बच्ची को करछुल से मारा गया. साथ ही, घर में कथित तौर पर उसे फर्श पर पटक दिया. पुलिस ने कहा कि घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
हैदराबाद:

पिता द्वारा कथित तौर पर पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती तीन साल की बच्ची की मंगलवार को मौत हो गई. दरअसल वॉशरूम से बाहर नहीं आने पर बच्ची को करछुल से मारा गया. साथ ही, घर में कथित तौर पर उसे फर्श पर पटक दिया. पुलिस ने कहा कि घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

एक पुलिस शिकायत में, लड़की की मां ने कहा कि जब उन्होंने हस्तक्षेप किया तो पति ने उसे भी धक्का दे दिया. फिर, उसने लड़की को उठाया और उसे फर्श पर पटक दिया. शिकायतकर्ता ने 2015 में उस व्यक्ति से शादी की और उनकी चार बेटियां हैं.  पुलिस ने बताया कि वह फिलहाल 8 महीने की गर्भवती है.

ये भी पढ़ें : आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, जानें इससे पहले कब-कब बने सीएम; ये है पूरी Timeline

उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया.

VIDEO: इंदौर में बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर पानी में बहती नजर आई गाड़ियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की