फर्रुखाबाद: दलित लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिसवाला हुआ बर्खास्त, बदूंक की नोक पर दिया था घटना को अंजाम

पिता की तहरीर पर हेड कांस्टेबल विनय पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति अधिनियम में मामला दर्ज कर 4 जुलाई को जेल भेजा गया. आरोपी विनय चौहान महिला थाना फतेहगढ़ में तैनात था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फर्रुखाबाद में दलित छात्रा को हेड कांस्टेबल ने जबरदस्ती अपनी गाड़ी में खींचकर दुष्कर्म किया था.
  • छात्रा के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, तब विनय चौहान को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.
  • जांच में सभी आरोप सही पाए जाने के बाद एसपी आरती सिंह ने आरोपी हेड कांस्टेबल विनय चौहान को बर्खास्त कर दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

फर्रुखाबाद से कुछ दिन पहले दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक दलित लड़की को स्कूल जाते समय हेड कांस्टेबल ने अपनी गाड़ी में जबरदस्ती खींचा, फिर उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया था. बच्ची चिखती रही, चिल्लाती रही, पर पुलिसवाला नहीं माना. कुछ घंटों बाद पीड़िता के परिजनों ने ही हेड कांस्टेबिल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हेड कांस्टेबल को जेल भेज दिया था. इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित के बदले सीधे बर्खास्त कर दिया गया है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र नवाबगंज का है. 15 साल की नाबालिग छात्रा 2 जुलाई के दिन स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में हेड कांस्टेबल विनय चौहान ने तमंचे के बल पर अपनी गाड़ी में उसे खींच लिया. इसके बाद आरोपी विनय ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. स्कूल टाइम के बाद भी जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने स्कूल में पता किया. स्कूल वालों ने बताया कि लड़की स्कूल पहुंची ही नहीं आज. इसके बाद जब परिजन लड़की की तलाश कर रहे थे तभी विनय चौहान लड़की को गाड़ी से उतारते दिखा. फिर परिजनों ने विनय चौहान को घेर कर पिटाई कर दी और उसको थाना नवाबगंज पुलिस को सौंप दिया.

इससे पहले भी हो चुका है लाइन हाजिर

पिता की तहरीर पर हेड कांस्टेबल विनय पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति अधिनियम में मामला दर्ज कर 4 जुलाई को जेल भेजा गया. आरोपी विनय चौहान महिला थाना फतेहगढ़ में तैनात था. इससे पहले ये थाना जहानगंज में था, वहां भी एक महिला की शिकायत पर तत्कालीन एसपी अलोक प्रिय दर्शी ने लाइन हाजिर किया था. साल 2011 में विनय सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था.

सभी आरोप सही पाए गए

एएसपी संजय सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल न्यायालय के आदेश पर जेल में है, उसके खिलाफ सभी आरोप जांच में सही पाए गए हैं, जिसके बाद एसपी आरती सिंह ने विनय चौहान को बर्खास्त कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन