कल शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे किसान, पुलिस ने बड़े नेताओं को किया नजरबंद

किसान मजदूर मोर्चा (भारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने मंगलवार को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. जिसे देखते हुए पुलिस ने आज कई किसान नेताओं को नज़रबंद कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर समेत तमाम किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की
चंडीगढ़:

किसानों के बड़े प्रदर्शन के ऐलान के मद्देनजर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई किसान नेताओं को नज़रबंद कर दिया है. आज सुबह 4 बजे पुलिस ने किसानों के घरों में दबिश की और किसान नेताओं को उनके घरों में ही नज़रबंद किया जा रहा है. दरअसल किसानों ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया था. किसान मजदूर मोर्चा (भारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने मंगलवार को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है.

दरअसल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चले आंदोलन को जबरदस्ती उठाने और किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की हुई चोरियों के विरोध में ये प्रदर्शन किया जाना था. लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही किसानों के घरों की दबिश की और किसान नेताओं को नज़रबंद कर दिया. पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर समेत तमाम किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की. किसानों ने सरकार के इस कदम की निंदा की है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के बाद JDU का BJP में विलय हो जाएगा? | Bihar Politics | Bole Bihar