राजस्थान के हनुमानगढ़ में किसानों का हंगामा, फैक्ट्री और कारों में लगाई आग

Hanumangarh Farmer Protest: प्रदर्शनकारी किसानों ने टिब्बी में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को भी आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई लोगों को चोट भी लगी है. विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी मामूली चोट आई है. जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक प्रदर्शन हुआ.
  • किसानों ने फैक्ट्री समेत 10 से अधिक वाहनों में आग लगाई और तीन जेसीबी मशीनों सहित अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की.
  • पुलिस ने किसानों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस छोड़ी और रबड़ की गोलियां भी चलाईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हनुमानगढ़:

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं. किसानों का विरोध प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा. किसानों ने हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री समेत 10 से अधिक वाहनों में भी आग लगा दी. इसके साथ ही उन्होंने तीन जेसीबी मशीन और दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. किसानों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस सब के बीच विधायक अभिमन्यु पूनिया को हल्की चोट लगने की भी जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- PM-CM कौन होगा ये घुसपैठिए तय नहीं करेंगे... अमित शाह दे रहे चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब

हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद किसान नेताओं की हनुमानगढ़ प्रशासन के साथ वार्ता विफल हो गई. वार्ता के दौरान कोई समाधान नहीं निकल पाया. किसान अब आगे की रणनीति सुबह तय करेंगे.

एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर उग्र हुए किसान

बता दें कि किसान हनुमानगड़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को टिब्बी में महापंचायत भी की थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे. सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने करीब 700 पुलिस कर्मियों समेत आधा दर्जन थानों के प्रभारी और चार मजिस्ट्रेट भी तैनात किए. यहां तक कि महापंचायत को देखते हुए टिब्बी के आधे बाजार भी बंद रहे.

किसानों ने 10 गाड़ियों में लगाई आग

वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट मंगलवार रात ही बंद कर दिया था. टिब्बी क्षेत्र में 18 नवंबर से धारा 163 भी लागू है. महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे और फैक्ट्री निर्माण का विरोध किया. इसी बीच किसानों और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया. किसानों और ग्रामीणों ने करीब 10 कार को आग के हवाले कर कई जेसीबी और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की.

निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को किया आग के हवाले

प्रदर्शनकारी किसानों ने टिब्बी में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को भी आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई लोगों को चोट भी लगी है. विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी मामूली चोट आई है. उनको अस्पताल ले जाया गया. दूसरी तरफ पुलिस ने बचाव में किसानों-ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करके आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने हवा में रबड़ की गोलियां भी चलाईं. किसान और पुलिस अभी भी आमने-सामने हैं. हालात को देखते हुए राठीखेड़ा में बाहर के कई जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. किसानों को समझाने की कोशिश भी की गई.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री निर्माण से इलाके में प्रदूषण फैलेगा. वहीं जिला प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन कह रहा है कि एथेनॉल निर्माण में पूरी तरह से ऑनलाइन मॉनिटरिंग रहेगी और किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलेगा. फैक्ट्री लगने से क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा.

Featured Video Of The Day
Trump का जेलेंस्की पर तंज! 'पीस प्लान नहीं पढ़ा अभी तक' - Russia को जमीन दो या चुनाव करो