केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. नए कानूनों को 'काला कानून' करार देते हुए देश के अन्नदाता इन्हें रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. किसानों के समर्थन में कई संगठन, खाप पंचायत और ग्राम पंचायत भी खड़े हो रहे हैं. पंजाब के मानसा जिले में गांवों में दिल्ली में चल रहे संघर्ष के लिए लामबंदी की जा रही है. किसान आंदोलन को लेकर गावों में प्रस्ताव किया जा रहा है. गांव के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति से दिल्ली जाने की अपील की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हर रोज दिल्ली के लिए किसानों का जत्था जाएगा. उधर, पंजाब के बठिंडा जिले में विर्क खुर्द ग्राम पंचायत ने किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में भेजने की अपील की है.
इधर, कृषि कानूनों के विरोध में किसान नेताओं ने 30 जनवरी यानी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया. किसान 30 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे.
किसान नेताओं का दावा है कि बृहस्पतिवार की रात गाजीपुर सीमा से किसान नेता राकेश टिकैत को हटाने की पुलिस की कथित कोशिश के बाद सभी प्रमुख प्रदर्शन स्थलों - गाजीपुर, सिंघू और टिकरी में आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ रही है.
भारतीय किसान यूनियन के नेता युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि हमें इन (भाजपा) लोगों से राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने पर व्याख्यान की जरूरत नहीं है. यहां बैठे अधिकांश किसानों के अपने बच्चे सीमाओं पर देश के लिए लड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश ने इसे और तेज कर दिया है क्योंकि कल रात की घटना के बाद से और अधिक लोग आंदोलन में शामिल हुए हैं.