BJP के सहयोगी दल ने सुझाया किसान आंदोलन खत्म कराने का फार्मूला, कहा- 'सरकार करे ये दो काम'

उन्होंने कहा, यह आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा जब इसको राजनीतिक पार्टियों के द्वारा संचालित किया जाएगा. इसलिए किसान संगठनों को राजनीतिक दलों से परहेज करना चाहिए. यह किसान आंदोलन स्वत:स्फूर्त है. इसलिए हम इसका समर्थन करते हैं. जिस दिन यह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) समर्थित आंदोलन हो जाएगा, उस दिन यह आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए इन कानूनों को अनिश्चितकाल के लिए टालने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का संवैधानिक अधिकार बनाने का फॉर्मूला सुझाया है. इस संबंध में पेश हैं पूर्व सांसद त्यागी से पांच सवाल और उनके जवाब:-

सवाल: तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच गतिरोध कैसे दूर होगा?

जवाब: न तो सरकार को और न ही किसान संगठनों को इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाना चाहिए. जब दोनों प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाएंगे तभी रास्ता निकलेगा. जहां बातचीत खत्म हुई है और जो प्रस्ताव केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने रखे हैं, उसपर किसान संगठनों को जवाब देना चाहिए. उन्होंने डेढ़ साल के लिए कानूनों को टालने का प्रस्ताव रखा है जो एक स्वागत योग्य कदम है. सरकार एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को भी तैयार है. हमारा सुझाव यह है तीनों कानूनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देना चाहिए और एमएसपी किसानों का संवैधानिक अधिकार बने. हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करेंगे.

'अब ट्रैक्टर क्रांति करेंगे', राकेश टिकैत का आह्वान; 26 जनवरी की हिंसा के आरोपियों के फोटो जारी : 10 अहम बातें

Advertisement

सवाल: लेकिन किसान संगठन तो इन कानूनों को पूरी तरह निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं और सरकार पीछे हटने को तैयार नहीं है?

Advertisement

जवाब: हमारा मानना है कि सरकार अगर यह प्रस्ताव किसान संगठनों के समक्ष रखे तो किसानों को इसे स्वीकार करने में दिक्कत नहीं होगी. दोनों पक्षों को सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए. शांतिपूर्ण तरीके से और बातचीत से ही इसका हल निकल सकता है. वैसे भी सरकार इन कानूनों को डेढ़ साल तक निलंबित रखने को तैयार है. फिर इसे अनिश्चितकाल तक टालने में क्या दिक्कत है.

Advertisement

सवाल: एमएसपी को किसानों का संवैधानिक अधिकार बनाना कितना संभव है?

जवाब: एमएसपी को कानून बनाने की मांग बिलकुल जायज है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सरकारी खरीद है लेकिन उसके बाहर सरकार द्वारा घोषित एमएसपी किसानों को नहीं मिलता है. इसकी वजह से उसको आर्थिक नुकसान होता है. लिहाजा सबसे पहले जरूरी है कि इसको संवैधानिक अधिकार बनाया जाए. इसको संवैधानिक जामा पहनाया जाए. वैसे भी सरकार एमएसपी को लेकर किसानों की मांग पर लिखित आश्वासन देने को तैयार है.

Advertisement

राज ठाकरे बोले- सरकार को सचिन, लता मंगेशकर को अपने समर्थन में ट्वीट के लिए नहीं कहना चाहिए

सवाल: किसान आंदोलन को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है तथा विपक्षी दल जब कहते हैं कि आंदोलन और तेज होगा तो इसे आप कैसे देखते हैं?

जवाब: यह आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा जब इसको राजनीतिक पार्टियों के द्वारा संचालित किया जाएगा. इसलिए किसान संगठनों को राजनीतिक दलों से परहेज करना चाहिए. यह किसान आंदोलन स्वत:स्फूर्त है. इसलिए हम इसका समर्थन करते हैं. जिस दिन यह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) समर्थित आंदोलन हो जाएगा, उस दिन यह आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा. इसलिए किसान संगठनों को राजनीतिक संगठनों से दूर रहना चाहिए. अगर यह आंदोलन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बनाम यूपीए प्लस होता है तो यह आंदोलन नहीं चल पाएगा.

सवाल: आंदोलन का कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने समर्थन किया है. आप इसे कैसे देखते हैं?

जवाब: भारत के किसान संगठन सरकार के समक्ष अपनी समस्याएं रखने और संघर्ष करने में सक्षम हैं. बाहर के लोगों से किसान संगठनों ने कोई समर्थन नहीं मांगा है. अगर कोई समर्थन करता है तो उसे कैसे मना करें लेकिन किसी भी किसान संगठन ने किसी भी बाहरी संगठन से संपर्क नहीं किया और न ही समर्थन मांगा है और न ही इसकी जरूरत है. किसान संगठनों ने भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन से कभी भी कोई समर्थन नहीं मांगा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer