प्याज निर्यात पर बैन के खिलाफ नासिक में किसानों ने मुंबई-आगरा हाइवे किया जाम, मंडियों में रुकी नीलामी

अधिकारी ने कहा कि नासिक पुलिस द्वारा अपील के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर हो गए और किसानों पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
अगस्त में, भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर तक 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्याज किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग को तीन स्थानों पर अवरुद्ध किया
  • किसानों ने जिले के थोक बाजार में नीलामी रोकी
  • पुलिस की अपील के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

केंद्र द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद प्याज किसानों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई आगरा राजमार्ग को तीन स्थानों पर अवरुद्ध कर दिया और जिले के थोक बाजार में नीलामी रोक दी. यह जानकारी पुलिस ने दी.केंद्र ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को काबू में रखने के लिए प्याज के निर्यात पर 31 मार्च, 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया है.

एक अधिकारी ने कहा कि किसानों ने शुक्रवार को नासिक में लासलगांव, चंदवाड, नंदगांव, डिंडोरी, येवला, उमराने और अन्य स्थानों की प्याज मंडियों में नीलामी बंद कर दी.

अधिकारियों के अनुसार, लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में नीलामी नहीं हुई, लेकिन लासलगांव एपीएमसी के विन्चुर और निप्पाद उप-समितियों में हुई.

अधिकारियों ने बताया कि प्याज से लदे 600 वाहन शुक्रवार को विन्चुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि न्यूनतम कीमत 1,500 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 3,300 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 2,700 रुपये प्रति क्विंटल थी.

अधिकारी ने कहा कि मुंबई-आगरा राजमार्ग पर सैकड़ों किसानों ने कुछ समय के लिए तीन स्थानों पर ट्रैक्टरों का उपयोग करके सड़क अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों ने जयखेडा, चंदवाड, उमराने, नंदगांव और मालेगांव के मुंगसे में रास्ता रोको प्रदर्शन किया.

अधिकारी ने कहा कि नासिक पुलिस द्वारा अपील के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर हो गए और किसानों पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया.

Advertisement

लासलगांव एपीएमसी के अध्यक्ष बालासाहेब क्षीरसागर ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘केंद्र का फैसला किसानों के पक्ष में नहीं है. प्याज की कीमतें तेजी से नहीं बढ़ रही थीं और पिछले पांच से छह दिनों में नीचे आ गई थीं. इस निर्णय से किसानों को नुकसान होगा और हम इसे वापस लिये जाने की मांग करते हैं.''

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, कीमतें 1,000 रुपये से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल हैं, हालांकि लोग इसे 3,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच रहे हैं. उन्होंने कीमतों में वृद्धि के लिए बिचौलियों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि कोई बिचौलिया नहीं होना चाहिए और सरकार को सीधे प्याज बेचने का फैसला करना चाहिए.

Advertisement

ये ओला में आंदोलन करने वाले किसान किरण दराडे ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने बिना किसी सूचना या शिकायत के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. किसानों को बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है. मकई और प्याज की फसलों पर असर हुआ है. प्रतिबंध जल्द से जल्द रद्द किया जाना चाहिए.''

इससे पहले अक्टूबर में, केंद्र ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए बफर प्याज भंडार से खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी वाली दर पर बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था.

Advertisement

कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने इस वर्ष 28 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्याज निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) लगाया था.

अगस्त में, भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर तक 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था.

ये भी पढ़ें- गंभीर गलत हरकतें..." : जानें, महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्या है एथिक्स पैनल की रिपोर्ट में

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Police Playing PUBG Viral Video: बीच Court में PUBG, Beed Family Court में Police का Viral Video
Topics mentioned in this article