किसान प्रदर्शन : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों का रद्द होगा पासपोर्ट और वीजा, पुलिस खंगाल रही डिटेल

अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिन्दर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इन तस्वीरों को वो पासपोर्ट ऑफिस के साथ-साथ , मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर और भारतीय एम्बेसी में भेजेंगे ताकि पहचाने गए इन युवकों के पासपोर्ट और वीजा रद्द हो सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा पंजाब के शंभु बॉर्डर (Shambhu Border) पर किसान आंदोलन पार्ट 2 का हिस्सा बन रहे किसानों के लिए बुरी खबर है.  सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और उपद्रव मचाने वाले किसानों की तस्वीरों की पहचान कर, उन का पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की तैयारी अब सरकार के द्वारा की जा रही है. पुलिस पासपोर्ट ऑफिस , मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर और भारतीय एम्बेसी में पहचाने गए युवाओं के पासपोर्ट और वीजा रद्द करवाएगी.  

शंभू बॉर्डर पर जो किसान दिल्ली कूच को लेकर जोश में पुलिस द्वारा रखे गए बैरिकेड्स तोड़ते या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आये, ऐसे किसानों के लिए अंबाला पुलिस अब सख्त कदम उठाने जा रही है. अंबाला पुलिस ने ऐसे कई किसानों की फोटो मीडिया से साझा की जो बॉर्डर पर उपद्रव करते दिखाई दे रहे हैं. एक नहीं दो नहीं तीन ऐसी कई फोटो पुलिस ने साझा की है जिनको अंबाला पुलिस पासपोर्ट कार्यालय के साथ-साथ. मिनिस्ट्री आफ होम एफेयर और भारतीय एम्बेसी से साझा करने जा रही है. ताकि इनके पासपोर्ट और वीजा रद्द किये जा सकें.

 पुलिस ने शंभु बॉर्डर पर लगे क्वालिटी पीटीटी सीसीटीवी  कैमरों ड्रोन से ऐसी तस्वीरों को निकलना शुरू कर दिया है. अंबाला पुलिस के डीएसपी जोगिन्दर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इन तस्वीरों को वो पासपोर्ट ऑफिस के साथ-साथ , मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर और भारतीय एम्बेसी में भेजेंगे ताकि पहचाने गए इन युवकों के पासपोर्ट और वीजा रद्द हो सकें।  

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
H-1B Visa Lottery Results For FY26 में Selection हो गया? अब Next Steps क्या हैं? | USCIS | Documents
Topics mentioned in this article