4 years ago
नई दिल्ली:

Farmer Protest Updates: पिछले 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अड़े किसानों को आज केंद्र सरकार की तरफ से लिखित प्रस्ताव भेजा गया. सिंघू बॉर्डर पर किसान नेताओं को यह प्रस्ताव दिया गया. जिसके जवाब में किसान नेताओं ने कहा कि हम इसे पढ़ने के बाद अन्य नेताओं संग चर्चा करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे. बता दें कि जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव में MSP को लेकर लिखित आश्वासन दिया गया है. बिजली संशोधन विधेयक में परिवर्तन नहीं करने की बात कही गई है. किसानों को सिविल कोर्ट जाने के विकल्प का भी उल्लेख है. इसके अलावा सरकार के प्रस्ताव में कहा राज्यों को अधिक शक्ति प्रदान करने की बात भी कही गई है. 

Here is The Update of Farmer Protest in Hindi:
 

Dec 09, 2020 19:08 (IST)
NDTV से बोले सचिन पायलट - किसानों के साथ हो रहा छल-कपट
एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, ''देशभर का किसान जो आज आंदोलन कर रहा है वो अपनी पीड़ा को दर्शाने के लिए कर रहा है. मैं नहीं मानता कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस कमजोर रही है, चुनावों के परिणामों को केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए, क्योंकि यह गलत होगा. दोनों ही मुद्दे अलग हैं. निकाय चुनावों में हम हर हार के लिए जिम्मेदार हैं.''
Dec 09, 2020 17:58 (IST)
राहुल गांधी ने किसानों से कहा
राहुल गांधी ने किसानों से कहा, ''यदि अभी नहीं तो कभी नहीं. आप चिंता नहीं करें देश आपके साथ है. आपसे ही देश है.''
Dec 09, 2020 17:30 (IST)
किसानों ने कृषि कानूनों में बदलाव के सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया
कृषि कानूनों में संशोधनों को लेकर मोदी सरकार के प्रस्ताव आंदोलनरत किसानों (Farmers) को मंजूर नहीं हैं. किसानों ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि हमें जो प्रस्ताव मिला है उसे हम पूरी तरह से रद्द करते हैं. हम जियो (Jio) के सारे मॉल्स का बहिष्कार करेंगे. हम 14 तारीख को ज़िला मुख्यालयों को घेरेंगे. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली हाईवे को रोकेंगे.
Dec 09, 2020 16:33 (IST)
किसान आंदोलन को लेकर शरद पवार समेत पांच विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने पहुंचे नेताओं में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा और डीएमके नेता टी के एस इलेनगोवन शामिल हैं.
Dec 09, 2020 15:59 (IST)
Dec 09, 2020 15:01 (IST)
सरकार ने 20 पन्नों का प्रस्ताव भेजा

सरकार की तरफ से किसानों को 20 पन्नों का लिखित प्रस्ताव भेजा गया, जिसमें MSP को लेकर लिखित आश्वासन है. बिजली संशोधन विधेयक में कोई परिवर्तन नहीं करने की बात कही गई है. किसानों ने कहा कि प्रस्ताव पढ़ने के बाद फैसला लेंगे.
Advertisement
Dec 09, 2020 14:20 (IST)
सिंघू बार्डर पर किसानों की पहली दौर की बैठक ख़त्म

किसानों की बैठक खत्म, अब तक सरकार से लिखित प्रस्ताव नहीं मिला है.  किसानों ने एक ने एक मत होकर कहा कि " तीनों कानूनों को रद्द कराए बिना वो नहीं जाएंगे"किसान संगठनों ने कहा कि "कानून में संशोधन मंज़ूर नहीं. 

Dec 09, 2020 13:45 (IST)
किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कृषि वैज्ञानिक ने पुरस्कार लेने से किया इनकार

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक वरिंदरपाल सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा आंदोलन के समर्थन में उर्वरक उद्योग की संस्था एफएआई का अवार्ड लेने से इनकार कर दिया. पौधों के पोषण से जुड़े कार्य के लिए वरिंदरपाल सिंह फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) के गोल्डन जुबली अवार्ड के संयुक्त विजेता घोषित किए गए थे. पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये नकद राशि, एक स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. 
Advertisement
Dec 09, 2020 13:31 (IST)
भगत सिंह की भांजी गुरजीत सिंह भी किसानों को समर्थन करने पहुंची

टिकरी बार्डर पर लगातार हजारों किसान धरने पर बैठे हैं. इन किसानों को समर्थन देने शहीद भगत सिंह की भांजी गुरजीत कौर भी होशियार पुर से पहुंची है. उनका कहना है कि किसानों की मांग बहुत बड़ी नहीं है मोदी जी को इन मांग पर सख्त नहीं होना चाहिए. 
Dec 09, 2020 13:03 (IST)
राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता 

किसान वापस नहीं जाएगा, अब किसान के मान-सम्मान का सवाल है। सरकार कानून वापस नहीं लेगी, तानाशाही होगी? अगर सरकार हठधर्मी पर है तो किसान की भी हठ है। ये पूरे देश के किसानों का सवाल है.
Advertisement
Dec 09, 2020 12:42 (IST)
केंद्र सरकार का किसानों को प्रस्ताव- MSP पर बनाया जाएगा कानून, APMC में होंगे बदलाव : सूत्र
Dec 09, 2020 12:18 (IST)
किसान आंदोलन को लेकर आज 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे मोदी सरकार के मंत्री 

किसानों की मांगों पर सरकार के फैसले को लेकर आज दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
Advertisement
Dec 09, 2020 11:49 (IST)
केंद्र सरकार द्वारा किसान संगठनों को दिए जाने लिखित प्रस्ताव के मुख्य बिंदू: सूत्र

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरकार अपने लिखित प्रस्ताव में इन बिंदुओं को शामिल कर सकती है. 

-MSP खत्म नहीं होगा सरकार एमएसपी को जारी रखेगी, क़ानून बनेगा
-मंडी कानून APMC में बड़ा बदलाव होगा
-प्राइवेट प्लेयर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा
-कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग में अब किसानों को कोर्ट जाने का अधिकार भी देगी सरकार, अलग फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को मिलेगी मंज़ूरी
-प्राइवेट प्लेयर्स पर टैक्स लगाने को मंज़ूरी 
- सरकार Electricity Amendment Bill नहीं पेश करेगी , इसमें बदलाव भी किए जाएंगे 

Dec 09, 2020 11:46 (IST)
किसानों की बैठक शुरू

सिंघू बार्डर पर किसान संगठनों की बैठक शुरू, किसानों अभी तक सरकार से नहीं मिला है लिखित प्रस्ताव
Dec 09, 2020 11:36 (IST)
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश

गृहमंत्री ने कल किसान संगठनों से कानून में क्या संशोधन हो सकते हैं उस पर बात की. किसानों ने जो भी संशोधन करने की मांग की उन्होंने सभी संशोधन करनी की बात कही है. आज वे किसानों को लिखित प्रस्ताव दे रहे हैं, किसान विचार कर सरकार को बताएंगे. 
Dec 09, 2020 11:21 (IST)
पंजाब के गावों पर दिख रहा है किसान आंदोलन का असर, महिलाओं की जिम्मेदारी बढ़ी
Dec 09, 2020 11:05 (IST)
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हनन मुल्ला  

कल बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. सरकार आज सुबह 11 बजे तक लिखकर भेजेगी(प्रस्ताव), 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर हमारी बैठक है. सरकार ने 10 दिसंबर को बैठक के लिए बोला है, अगर प्रस्ताव के बाद कुछ सकारात्मक निकल कर आता है तो कल बैठक हो सकती है.
Dec 09, 2020 10:27 (IST)
सिंघू बार्डर पर धरने पर बैठे एक किसान की मौत 


कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर बैठे 32 वर्षीय किसान की ठंड लगने से मौत हो गई. मृतक का शव मंगलवार की सुबह उस ट्राली में निला जहां वह सोए थे. मृतक किसान सोनीपत के गोहना के रहने वाले हैं, पिछले 10 दिन से अपने गांव वालों के साथ सिंघू बार्डर पर धरने पर बैठे थे. 
Dec 09, 2020 10:21 (IST)
राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बैठक(छठे दौर की वार्ता) रद्द हो गई है। पहली बार सरकार का दस्तावेज सामने आएगा, आगे के आंदोलन की रूपरेखा प्रस्ताव के बाद तय होगी. 
Dec 09, 2020 09:48 (IST)
Dec 09, 2020 09:47 (IST)
सुखविंदर सिंह सभरा, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब

सरकार इस समय हड़बड़ाहट में है, कल शाम बुलाई गई बैठक बेफायदा थी। प्रस्ताव भेजना था तो 6 या 7 दिसंबर को भेजते। अगर प्रस्ताव में संशोधन की बात आती है तो उससे बात नहीं बनेगी.
Dec 09, 2020 09:47 (IST)
टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी 

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "ये कानून रद्द करने होंगे, ये किसानों के खिलाफ हैं.
Dec 09, 2020 08:42 (IST)
11 बजे किसानों की बैठक

आज सुबह 11 बजे टिकरी बार्डर पर हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों की बैठक होगी. इस बैठक में हरियाणा के जिन किसान संगठनों ने सरकार से मिलकर बिल के लिए धन्यवाद दिया था उनके ऊपर चर्चा की जाएगी. इसके बाद टिकरी बार्डर पर आंदोलन में बैठे हरियाणा और पंजाब के किसान संगठन 1 बजे प्रेस कांन्फ्रेंस करेंगे. 
Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan
Topics mentioned in this article