वजन कम करने की दवा खाने से किसान नेता की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

मृत फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि फुरकान ने किसी सोशल साइट पर वजन कम करने की दवाई का विज्ञापन देखा था.जिसके बाद उसने दवाई मंगाई और पिछले 6-7 महीने से वह इस दवाई को खा रहा था.इसके बाद फुरकान का वजन अचानक तेजी से कम होने लगा और शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिला. (विपिन सोलंकी की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बागपत:

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक शख्स ने अपने शरीर का वजन कम करने के लिए ऑनलाइन दवाई मंगवाई थी. इस दवाई को खाने के बाद शख्स की किडनी खराब हो गई और मौत हो गई. इस मामला के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

क्या है पूरा मामला?

वर्तमान समय में देखा जाए तो लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं. ये दवाइयां पेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर खुलेआम भी मिल रहे हैं. ऐसी दवाइयों में साइड इफेक्ट का खतरा बहुत ही ज्यादा रहता है. दरअसल, इस तरह की दवाइयों में किसी तरह का शोध नहीं रहता है. लोग झांसे में आकर दवाइयों का सेवन करते हैं.

मृत शख्स की पहचान 40 साल के फुरकान के रूप में हुई है.माता कॉलोनी निवासी फुरकान ने ऑनलाइन दवा मंगाकर खाई थी लेकिन इससे उसकी किडनी खराब होती चली गई.पिछले करीब सात माह से फुरकान का उपचार भी किया जा रहा था लेकिन उसके शरीर में कोई सुधार नहीं हुआ और डायलिसिस के बाद भी उसकी मौत हो गई.

Advertisement

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बगैर चिकित्स्क की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन न करें. दरअसल आपको बता दें कि मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां माता कॉलोनी में रहने वाले सपा नेता फुरकान पहलवान ने फेसबुक ओर यूट्यूब पर विज्ञापन देखकर दवाई मंगवाई थी जिसमे अजवायन, सोंफ व जीरा आदि सामान मिला हुआ था ओर उसका घोल बनाकर युवक ने कई महीने तक सेवन किया था जिसकी वजह से युवक की किडनी खराब हो गई ओर युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

मृत शख्स के भाई का सामने आया बयान

मृत फुरकान के भाई इरफान ने बताया कि फुरकान का वजन बढ़ रहा था. इसे कम करने के लिए उसने सोशल मीडिया से दवाई मंगवाई और उसका सेवन भी किया. कुछ दिनों में उसका असर भी देखने को मिला, मगर भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई. और बाद में मौत हो गई.

Advertisement

दिल्ली में डॉक्टरो ने बताया था कि उन्होंने कोई गलत दवाई ली है जिसकी वजह से उनकी किडनी खराब हो गई ओर डाईलिसीस कराने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने नही कराई ओर तांत्रिक के चककर में पड़े तो उसने लाखों रूपये ऐंठ लिए ओर हालत अधिक बिगड़ने से उनकी रविवार कों मौत हो गई. वहीं बागपत में चिकित्सकों का कहना है कि बगैर चिकित्स्कों की सलाह के किसी भी दवाई को ऑनलाइन मंगवाकर उसका सेवन न करें इससे जान भी जा सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Celebration 2025: होली और नमाज एक साथ, क्या बोले दिल्ली के लोग? | Ramadan
Topics mentioned in this article