किसान नेता डल्लेवाल को चक्कर आया, उल्टी हुई; बोल भी नहीं पा रहे: एसकेएम

पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर किसान नेता 70 वर्षीय जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 41 दिन से जारी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक है.
चंडीगढ़:

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता 70 वर्षीय जगजीत सिंह डल्लेवाल को चक्कर आ रहा है और उल्टी हो रही है. वे बोल भी नहीं पा रहे हैं. चिकित्सकों और आंदोलनकारी किसानों ने रविवार को उनकी भूख हड़ताल के 41वें दिन यह जानकारी दी.

डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है. उच्चतम न्यायालय इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने वाला है.

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और पूर्व उप महानिरीक्षक नरिंदर भार्गव ने रविवार को खनौरी सीमा पर डल्लेवाल से मुलाकात की, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.

डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में गैर सरकारी संगठन '5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन' की टीम का हिस्सा डॉ अवतार सिंह ने रविवार को कहा कि पिछले दिन खनौरी में 'किसान महापंचायत' के दौरान उनके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आया था. चिकित्सक ने बताया, 'जब उन्हें वापस उनके टेंट में ले जाया जा रहा था तो उन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी.'

किसानों को संबोधित करने के लिए डल्लेवाल को स्ट्रेचर की मदद से मंच पर लाया गया. अपने 11 मिनट से अधिक के संबोधन में डल्लेवाल ने यह संदेश देने की कोशिश की कि किसानों का कल्याण उनके जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है.

Advertisement

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने रविवार को एक बयान में कहा कि डल्लेवाल को शनिवार से कई बार उल्टी हुई है. उसने कहा,'वह आज बोल भी नहीं पा रहे हैं.यदि डल्लेवाल अपनी भूख हड़ताल समाप्त भी कर देते हैं, तो भी खतरा है कि उनके सभी अंग शत प्रतिशत काम नहीं कर पाएंगे.' उसने कहा कि डल्लेवाल ठीक से खड़े नहीं हो पाते हैं, इसलिए उनका वजन सही ढंग से नहीं मापा जा सकता.

पिछले कई दिनों में पंजाब सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से डल्लेवाल को यह समझाने का कई बार प्रयास किया कि यदि वह अपना अनशन नहीं तोड़ना चाहते तो भी चिकित्सा सहायता ले लें, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की उच्चतम न्यायालय की पीठ सोमवार को पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के आदेश का पालन न करने का आरोप लगाया गया है.

पंजाब सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उसका डल्लेवाल को मौजूदा आंदोलन स्थल से हटाने का कोई इरादा नहीं है. किसान नेताओं ने पहले कहा था कि डल्लेवाल अनशन के दौरान पानी के अलावा कुछ भी नहीं ले रहे हैं.

Advertisement

इस बीच किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को कहा कि किसान सोमवार को शंभू बॉर्डर पर दसवें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह का गुरुपर्व मनाएंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Manish Sisodia के खिलाफ BJP के उम्मीदवार Tarvinder Marwah पलटेंगे बाजी