किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में आज इन रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद, निकलने से पहले जान लें

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को 24वें दिन में प्रवेश कर दिया. दिल्ली के सीमाओं पर किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन शनिवार को 24वें दिन में प्रवेश कर दिया. दिल्ली के सीमाओं पर किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. शनिवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ अलर्ट जारी किये हैं, अगर आपको इन रास्तों से जाना है तो इस खबर पर ध्यान देना होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघु बॉर्डर की तरफ जाने वाले सड़क को बंद कर दिया है. इसके अलावा औचंडी, पिआऊ मनियारी, मंगेश बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली वालों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए कुछ वैकल्पिक मार्गों को सुझाया है. अगर आपको इस तरफ किसी आवश्यक काम से जाना था तो आप लामपुर, साफियाबाद सबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर की तरफ से गुजर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच 44 की तरफ से आप लोग न जाएं. इसके अलावा जो लोग हरियाणा की तरफ जाएंगे वो लोग झरोदा सिंगल रोड, दऊराला, कापसहेड़ा, बदूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर की तरफ से गुजर सकते हैं. वहीं, टिकरी बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. टू व्हीलर्स और पैदल चलने के लिए झटीकरा बॉर्डर को खुला रखा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hair Dryer Explodes in Bagalkot: शहीद जवान की पत्नी के 'हेयर ड्रायर' में ब्लास्ट