फरीदाबाद : पेचकस से हमला कर की थी लूटपाट, ऐसे चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

तीन आरोपियों ने शराब पीकर 6 मार्च को एक स्कॉर्पियो ड्राइवर पर हमला किया था और उसकी कार चुराने की कोशिश की थी. असफल रहने पर उसकी गाड़ी से दो बड़े ट्रैवलर बैग लेकर भाग निकले थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
तीनों आरोपी अकसर शराब पीकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.
फरीदाबाद:

बीते 6 मार्च की रात में शराब पीकर एक शख्स पर पेचकस से हमला करने और उसकी कार चुराने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने शराब पीकर वारदात को अंजाम दिया था. क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उप निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने पेचकस से हमला करके लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने साहुल, विनोद उर्फ बिन्नू और नरेश उर्फ कालू का नाम शामिल है.

पुलिस प्रवक्ता की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. 6 मार्च की रात तीनों आरोपी गांव बुढाना आए हुए थे और तीनों ने शराब पीकर सुनसान इलाके में राहगीर को लूटने की योजना बनाई.

योजना बनाकर तीनों आरोपी विनोद के ऑटो में सवार होकर अमोलिक चौक से सेक्टर 87-88 की तरफ जा रहे थे कि सेक्टर 82 में द मॉडर्न स्कूल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी, जिसमें सिर्फ एक व्यक्ति सवार था. मौका देखकर आरोपियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की छाती व कुल्हे पर पेचकस से वार करके चालक से गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की परंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाए.

गाड़ी चालक गाड़ी की चाबी लेकर मौके से जान बचाकर भागा. आरोपियों ने पेचकस के साथ गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो उसमें रखे 2 बड़े ट्रैवलर बैग लेकर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : असम में BJP के कद्दावर नेता हिमंता बिस्वा सरमा की हत्या की साजिश रचने में 3 गिरफ्तार

पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना तिगांव में दी जिस पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 बी व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए उप-निरीक्षक सुमेर सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया जिसने गुप्त सूत्रों के सहायता से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.

Advertisement

आरोपियों के कब्जे से 2 ट्रैवलर बैग, एक सीएनजी ऑटो और एक पेचकस बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत के चलते वह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं. इससे पहले भी मुख्य आरोपी साहुल के खिलाफ चोरी, स्नैचिंग, लड़ाई-झगड़ा व अवैध हथियार के 4 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी विनोद उर्फ बिन्नू के खिलाफ भी चोरी और अवैध हथियार के 2 मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज हैं.

आरोपी साहुल पुत्र रोहतास, विनोद उर्फ बिन्नू पुत्र संतराम और आरोपी नरेश उर्फ कालू पुत्र देवेंद्र तीनों फरीदाबाद के जसाना गांव के रहने वाले हैं जिन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article